TRENDING TAGS :
Hapur News: 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Hapur News: पुलिस की टीम ने क्रॉस फायरिंग में बदमाश कपिल कुमार उर्फ़ रावण के पैर में गोली मार दी। जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचा दिया गया।
Hapur News: हापुड़ में अपराधियों के हौसलों को पस्त करने के लिए पुलिस कमर कस चुकी है। लगातार वांछित और वारदातों को अंजाम दे रहे बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। जनपद में देर रात एक बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में अपराधी को एक गोली पैर में लग गई। दरअसल, जनपद हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र से वांछित चल रहे एक अपराधी कपिल कुमार उर्फ़ रावण की तलाश कई दिनों से कर रही थी। उसके ऊपर कई मामलों में केस दर्ज है। पुलिस ने अपराधियों की सूचना के लिए कई मुखबिर लगा रखे थे। जिससे किसी तरह कपिल उर्फ़ रावण उनकी गिरफ्त में आ जाए। पुलिस के बिछाए जाल में आकाश फंस गया।
बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कपिल उर्फ़ रावण क्षेत्र के से होकर जा रहा था। जिसकी सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।जैसे ही कपिल उर्फ़ रावण ने पुलिस को देखा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा। तभी पुलिस की टीम ने क्रॉस फायरिंग में बदमाश कपिल कुमार उर्फ़ रावण के पैर में गोली मार दी। जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचा दिया गया।
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
लंबे समय से कपिल कुमार उर्फ़ रावण से वारदातों में लिप्त रह चुका है और उसके ऊपर कई गंभीर मुकदमे भी दर्ज हैं। उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने कपिल उर्फ़ रावण पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना का मुआयना किया। नगर सीओ वरण मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कपिल उर्फ़ रावण पुत्र निर्दोष कुमार निवासी ग्राम नियामु थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को पकड़ने के दौरान पुलिस फायरिंग में उसे गोली लगी है। उसने भागने के प्रयास में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।