TRENDING TAGS :
Hapur News: ठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बन पीड़ित से ऐंठे 4 लाख, 36 घंटे किया 'डिजिटल हाउस अरेस्ट'
Hapur News: पीड़ित ने बताया कि उसने कोई पार्सल बुक नही किया है।इस पर आरोपी ने कहा कि यह जांच क्राइम ब्रांच करेगी और काॅल ट्रांसफर कर दी।आरोपियों ने क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर काफी देर तक पूछताछ की तो पीड़ित ने बताया कि किसी ने उसके नाम पते सें पार्सल बुक कराया है।
Hapur news: यूपी के हापुड़ में एक व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गया।आरोपियों नें लगभग 36 घंटे तक डिजिटल हाउस अरेस्ट रखने के बाद साइबर ठगों ने पीड़ित से 4.54 लाख रुपये हड़प लिए।हापुड़ पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पीड़ित को पैसा ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया।
पीड़ित नें कराया मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड पर स्थित गुरुनानक मार्केट निवासी संदीप सिंह अनेजा ने बताया कि 21 जुलाई की सुबह को उनके फोन पर एक काॅल आई। जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति नें खुद को फेडअक्स कोरियर का अधिकारी बताया। आरोपी ने बोला कि उसका एक पार्सल आया है,जिसको कस्टम विभाग ने रोक दिया है। पार्सल के साथ उसका मोबाइल नंबर व आधार कार्ड लगा हुआ है। पीड़ित ने बताया कि उसने कोई पार्सल बुक नही किया है।इस पर आरोपी ने कहा कि यह जांच क्राइम ब्रांच करेगी और काॅल ट्रांसफर कर दी।आरोपियों ने क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर काफ़ी देर तक पूछताछ की तो पीड़ित ने बताया कि किसी ने उसके नाम पते सें पार्सल बुक कराया है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी नें बताया कि तुम्हारे नाम सें जों पार्सल है उसमे 5 पासपोर्ट, 5 एटीएम कार्ड, 4 किलो कपड़े, एक लेपटाॅप और 200 ग्राम एमडीएमए मिला है। एमडीएमए सुनते ही उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उनकी मुंबई क्राइम ब्रांच में आकर दर्ज करानी होगी ।
ठगों ने गिरफ्तारी की दी थी धमकी
पीड़ित ने बताया कि उसके परिवार में शादी होने के कारण मुंबई नहीं आ सकता है। इस पर आरोपियों ने कहा कि उनकी टीम उसे घर से उठाने आऐ जाएगा। आरोपियों ने 36 घंटे तक पीड़ित को आनलाइन कैमरे के सामने बैठाए रखा और वाशरूम जाने के समय भी कैमरा वाशरुम के बाहर लगाये रखा।आरोपियों ने जांच के नाम पर उसके खाते से 4.54 लाख रुपये यह कहते हुए ट्रांसफर करा लिए और बताया कि जांच के बाद पैसे वापस कर दिए जाएंगे। इसकी जानकारी उसने अपने मित्र को दी तो उसे साइबर ठगी के पासे में जानकारी हो सकी।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार?
इस सबंध में नगर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।