×

Hapur News: बैंक अधिकारी बन ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, तीन साइबर ठग गिरफ्तार

Hapur News: साइबर क्राइम पुलिस ने क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने तीन मोबाइल अन्य चीजें बरामद किया है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 10 Sept 2024 6:35 PM IST
Hapur News
X

पुलिस द्वारा गिरफ्तार साइबर ठग (Pic: Newstrack)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की साइबर क्राइम पुलिस ने क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से ठगी में प्रयोग किए जाने वाले तीन मोबाइल, तीन फर्जी रशीदे 700 रूपये की नकदी को बरामद किया गया है। पकड़े गए गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस दबिश देने में जुटी है।

तीन शातिर ठग गिरफ्तार

पुलिस नें खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नीलेश तिवारी निवासी संगम विहार जनपद दक्षिणी दिल्ली, अनस खान निवासी थाना संगम विहार जनपद दक्षिणी दिल्ली, मिसबान निवासी संगम विहार जनपद दक्षिणी दिल्ली का बताया। पुलिस ने पूछताछ में जानकारी देते हुए मनोज कुमार पार्चा ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि वह लोगों को क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने का लालच देकर रुपये ठगते हैं। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास बैंक अधिकारी बनकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल की गईं और उनसे क्रेडिट कार्ड के बारे में डिटेल मांगी गईं। जिसके बाद उनके खाते से करीब 96 हजार रूपये निकाल लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी थी।

सीओ सिटी ने किया खुलासा

सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि तीनों आरोपी मिलकर लोगों के क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर अपनी पहचान छिपाकर बैंक के अधिकारी बनकर कॉल करते है। फिर हम लोंग रिवार्ड प्वाइंट रिडीम के लिए अपनी बातों में फसाकर उनसे जन्मतिथि और ओटीपी की जानकारी करके उनके क्रेडिट कार्ड से हम लोग नोब्रोकर और फोन-पे की वेबसाइट, ऐप पर फेक अकाउंट बनाकर रेट पेमेंट की रिक्वेस्ट के माध्यम से अलग-अलग बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कर निकाल लेते है। जिसके बाद धोखाधडी से निकाली गई धनराशि हम लोग आपस में बाट लेते है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story