TRENDING TAGS :
Hapur News: साइबर ठगो से सावधान! अब क्रेडिट कार्ड की केवाइसी के नाम पर ठगी, मुकदमा दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी
Hapur Cyber Fraud Case: पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित अपना घर कॉलोनी निवासी सतीश ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने तहरीर में उल्लेख करते हुए कहा कि वह एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते है।
Hapur News Today Cyber Fraud Case (photo: social media )
Hapur News: हैलो क्या आपको क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट करानी है?" ऐसी कॉल आपके पास आती है तो बेहद सावधान रहें, क्योंकि सिर्फ एक कॉल से आपका अकाउंट खाली हो सकता है। जनपद हापुड़ के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में शांतिर ठगो ने युवक के साथ क्रेडिट कार्ड की केवाईसी के नाम पर ठगी करने वाले शातिर ठगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
साइबर ठग ने इस तरह दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित अपना घर कॉलोनी निवासी सतीश ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने तहरीर में उल्लेख करते हुए कहा कि वह एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते है। 16 दिसंबर को उसके पास व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई थीं। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड की और से बात करने वाला बताया।उसने बताया की क्रेडिट कार्ड पर सर्विस एक्टिव ना हो, इसके लिए कार्ड की केवाइसी करनी होंगी। आरोपी ने पीड़ित को अपने झांसे में ले लिया। पीड़ित को ज़ब अहसास हुआ की उसके साथ धोखा हो रहा है। तो उसने तुरंत कॉल कट कर दी। क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर में कॉल की तो पता चला कि वहाँ से कोई कॉल नही की गई है। 22 दिसंबर को पीड़ित के पास एक मैसेज आया। जिसमें पता चला कि उसके खाते से 7692 रूपये ही शेष बचें है। इस पर पीड़ित ने कस्टमर केयर पर जानकारी की तो पता चला कि उसके खाते से 16 दिसंबर को दो बार में 113089 रूपये निकाले गए. जिसको लेकर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या बोले नगर सीओ
इस सबंध में नगर सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात साइबर ठगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।जिन खातों में रकम गई है उसे फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है। शातिरों को ट्रेस करने के लिए टीम लगी है। मामले की जाँच की जा रही है। जाँच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि साइबर ठगों द्वारा हर दिन लोगों को अपने झांसे में फसाने के तरीके ढूंढे जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरुक रहने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि किसी से भी अपना ओटीपी नंबर को शेयर न करें। इसके अलावा अपने बैंक खाते सहित निजी जानकारी किसी से भी सांझा न करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति ठगी का शिकार होता है। तो तुंरत मामले की शिकायत 1930 पर दर्ज करे।