TRENDING TAGS :
Hapur News: हत्यारे तो छोड़िए अज्ञात व्यक्तियों के शवों की शिनाख्त में भी उलझी है पुलिस
Hapur News: जनपद के दो थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दो अज्ञात शव मिलें थें।जिसमें एक शव थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा व खुडलिया के बीच निकल रहें गंगा एक्सप्रेसवे के पास में मिला था,जिसमें युवक के सिर में गोली लगी हुई थीं।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है।चुनौती यह है कि पिछले दिनों दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो अज्ञात शव मिले थे।जिनकी पुलिस अभी तक पहचान नहीं कर सकी है।पुलिस अधिकारियों के सामने चिंता का विषय यह भी है कि वह हत्यारों तक तब पहुंच सकेंगे। जब दोनों शवों की शिनाख्त होगी।ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या हाईटेक पुलिसिंग करने का दावा करने वाली हापुड़ पुलिस इस साल के शुरुआत में हीं उलझ गईं हैं। पुलिस को इन दोनों शवों के कातिलों तक पहुंचनें में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है ।
दो थाना क्षेत्र में मिलें शवों नें उड़ाई पुलिस की नीद
जनपद के दो थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दो अज्ञात शव मिलें थें।जिसमें एक शव थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा व खुडलिया के बीच निकल रहें गंगा एक्सप्रेसवे के पास में मिला था,जिसमें युवक के सिर में गोली लगी हुई थीं। वही हत्यारों नें शव को ज्वलनशील पदार्थ सें जला दिया था। ताकि पुलिस हत्यारों तक ना पहुंच सके और ना हीं शव की शिनाख्त कर पाए। वहीं दूसरी घटना थाना बाबूगढ क्षेत्र के गांव अल्लीपुर उपैड़ा रोड नेशनल हाइवे -9 में हुई थी।जहाँ एक व्यक्ति का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। पुलिस ने दोनों ही लाश का पोस्टमॉर्टम करवाया और रिपोर्ट में सामने आया कि दोनों ही पुरुषों की हत्या की गई थी।पुलिस को दोनों ही पुरुषों की शिनाख्त और फिर उनके कातिलों तक पहुंचने की चुनौती खड़ी हैं.
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना हैं कि पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही हैं। घटना वाले क्षेत्र में लगें सभी सीसीटीवी कैमरों की तलाश की जा रही है,ताकि कोई सुराग मिल सके, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है।पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया हैं। वही मृतकों के फोटो की शिनाख्त को लेकर सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जा रहा हैं। आसपास के जनपदों के थानों में मृतकों के फोटो भेजे गए हैं ताकि मृतकों की शिनाख्त हो सके। जल्द हीं दोनों केसों में खुलासा किया जाएगा