×

Hapur News: आम के पेड़ पर लटकी थी लाश, हत्या या आत्महत्या, फैल गई सनसनी

Hapur News: पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि मृतक कपिल सोमवार की सुबह घर से बाईक लेकर गया था। ज़ब वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तों परिजनों नें अनहोनी की आशंका का जताते हुए मृतक युवक के फोन पर कई बार फोन मिलाया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 19 Nov 2024 5:47 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ क्षेत्र के गांव सेहल में आम के पेड़ से एक युवक का लटका मिलने से सनसनी फैल गईं। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस नें शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। मृतक की शिनाख्त गांव सेहल के कपिल के रूप में हुई। पुलिस नें शव कों पोस्टमार्टम कों भेज मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस की जुबानी,मृतक के शव की कहानी

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि मृतक कपिल सोमवार की सुबह घर से बाईक लेकर गया था। ज़ब वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तों परिजनों नें अनहोनी की आशंका का जताते हुए मृतक युवक के फोन पर कई बार फोन मिलाया। लेकिन सपर्क नहीं हो सका। परिजनों द्वारा युवक के संभावित सभी जगहों पर तलाश शुरू की गईं। लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। मंगलवार कों ज़ब कुछ ग्रामीण खेतों पर कार्य करने गए तों पेड़ से लटका शव देख उनके होश उड़ गए। जिसकी पहचान गांव के रहने वाले कपिल के रूप में हुई। जिसकी सूचना उन्होंने परिजनों और पुलिस कों दी।सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गए। शव कों देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस नें ग्रामीणों की मदद से शव कों पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

क्या बोले गढ सर्किल सीओ?

इस सबंध में गढ सर्किल सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि, मृतक के शव कों पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल, पुलिस ने हत्या या आत्महत्या वाले एंगल पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, घटना की हकीकत क्या है? ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल, सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story