×

Hapur news: स्कूल के पास नीम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, घर से इस काम के लिए निकला था

Hapur News: मृतक गौरव चतुर्वेदी अपनी पत्नी के साथ गांव सिखेडा मे रहता था। जनपद गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शनिवार को गांव सिखेडा में स्थित न्यू सैनिक पब्लिक स्कुल के समीप नीम के पेड़ पर गौरव चतुर्वेदी का शव लटका मिला था।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 23 Nov 2024 7:02 PM IST
Hapur News ( Pic- News Track)
X

 Hapur News ( Pic- News Track)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है युवक घर से मजदूरी के लिए निकला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।

पुलिस की जुबानी, मृतक की कहानी

जानकारी के अनुसार मृतक गौरव चतुर्वेदी अपनी पत्नी के साथ गांव सिखेडा मे रहता था। जनपद गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शनिवार को गांव सिखेडा में स्थित न्यू सैनिक पब्लिक स्कुल के समीप नीम के पेड़ पर गौरव चतुर्वेदी का शव लटका मिला था। शव लटका देख ग्रामीणों नें घटना की सुचना पुलिस को दी थी। तत्काल सुचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम नें ग्रामीणों की मदद से नीम पर लटके शव को नीचे उतारकर शिनाख्त करनें का प्रयास किया। ग्रामीणों नें पुलिस को बताया कि मृतक गांव सिखेड़ा का निवासी है। पुलिस नें घटना की सूचना परिजनों को दी। पति की मौत की ख़बर पाकर पत्नी का रों रोकर बुरा हाल है।

मोर्चरी भेजा गया मृतक का शव

इस सबंध में पिलखुवा कोतवाली थाना प्रभारी निरिक्षक रघुराज सिंह नें बताया कि, मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। इससे प्रतीत होता है कि मृतक नें सुसाइड किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी। पुलिस मृतक की मौत को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story