×

Hapur: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

Hapur: हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के सपनावत गांव में एक नीम के पेड़ पर बुधवार की सुबह युवक का फंदे से लटकता शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 20 Nov 2024 12:07 PM IST (Updated on: 20 Nov 2024 12:37 PM IST)
Hapur News
X

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव (न्यूजट्रैक)

Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के सपनावत गांव में एक नीम के पेड़ पर बुधवार की सुबह युवक का फंदे से लटकता शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मामले की सूचना ग्रामीणों नें पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव कों पेड़ से नीचे उतारकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जबकि मौके पर मौजूद लोग इसे आत्महत्या का मामला मान रहे हैं।

नीम के पेड़ पर लटका मिला शव

पुलिस के मुताबिक गांव सपनावत का निवासी ऋतिक 19 वर्षीय मंगलवार की रात कों घर पर ही मौजूद था। परिवार के संग खाना खाकर कमरे में सो गया था। बुधवार की सुबह ज़ब घर के सभी सदस्य जागे तों परिजनों कों कमरे में मृतक ऋतिक नजर नहीं आया। गांव के आसपास के क्षेत्र में तलाश के लिए परिवार के लोग निकल गए। परिजनों को घर से कुछ दुरी पर स्थित एक नीम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृतक का शव पेड़ से लटका मिला। यह देख परिजनों के पैरो के तले की जमीन खिसक गईं। शव कों देख परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस नें मृतक के शव कों पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम कों भेज जाँच शुरू कर दी।

शव पोस्टमार्टम को भेज जाँच में जुटी पुलिस

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना है कि, गांव सपनावत में पेड़ से लटका शव मिलने की सूचना पुलिस पहुंची थीं। परिजनों द्वारा कार्यवाही से इंकार किया गया था।मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक द्वारा सुसाइड किया गया।पुलिस द्वारा शव कों सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story