×

Hapur News: कुएँ में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Hapur News: थाना धौलाना क्षेत्र के एनटीपीसी रोड पर स्थित दस फीट गहरे कुएं में शनिवार की शाम को एक युवक का शव पड़ा मिला। मौके से निकल रहे लोगों में शव देखकर हड़कंप मच गया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 15 Feb 2025 7:53 PM IST
Hapur News
X

 Hapur News ( Pic- Social- Media)

Hapur News:- यूपी के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के एनटीपीसी रोड पर स्थित दस फीट गहरे कुएं में शनिवार की शाम को एक युवक का शव पड़ा मिला। मौके से निकल रहे लोगों ने कुएं में शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज जाँच में जुट गई है।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र के एनटीपीसी रोड पर स्थित दस फीट गहरे कुएं में शनिवार की शाम को एक युवक का शव पड़ा मिला। मौके से निकल रहे लोगों में शव देखकर हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के शव को कुएं से निकाला। पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त गांव निधावली निवासी 27 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक संदीप के परिजन को मामले की जानकारी दी। मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस से पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने लगे। पुलिस ने मृतक के परिजन को समझाया और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा

इस सबंध में पिलखुवा सीओ अनीता चौहान बताया कि प्रथम दृष्टया शराब पीने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। शव पोस्टमार्टम को भेजा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।फिलहाल पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story