×

Hapur News: हत्यारों ने हापुड़ को बनाया शवों का डंपिंग ग्राउंड

Hapur News: हापुड़ शव फेंकने की सुरक्षित जगह बन चुका है। अक्सर देखा जा रहा है कि हाईवे पर अज्ञात शव मिल रहे है। हालांकि पुलिस घटनाओं का खुलासा कर देती है, मगर शव मिलने की घटनाएं कम नहीं हो रही है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 22 March 2025 3:03 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News : यूपी का हापुड़ शव फेंकने की सुरक्षित जगह बन चुका है। अक्सर देखा जा रहा है कि हाईवे पर अज्ञात शव मिल रहे है। हालांकि पुलिस घटनाओं का खुलासा कर देती है, मगर शव मिलने की घटनाएं कम नहीं हो रही है। अब ताज़ा मामला थाना सिंभावली क्षेत्र से सामने आया है। जहां बक्सर गांव में शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव पुराने हाईवे किनारे पड़ा मिला है। सड़क किनारे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।उधर, युवक की मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह हैं पूरा प्रकरण

दरअसल, पूर्व में भी दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सिंभावली क्षेत्र और बाबूगढ़ क्षेत्र ने शव मिले थे, जिनका खुलासा करने के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। अक्सर देखा जा रहा है कि जिले में हाईवे पर शव पड़े मिलते है। ऐसा लगता है कि अपराधी हापुड़ को शव फेंकने का सुरक्षित स्थान मान रहे है। तभी हाईवे, बम्बे, सहित अन्य जगहों पर शव पड़े मिल रहे है।वहीं अब बक्सर गांव की सर्विस रोड किनारे शुक्रवार की सुबह काम पर जा रहे राहगीरों को एक युवक पड़ा दिखा, लेकिन हलचल नहीं होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जानकारी होने मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस की कई घंटे की कोशिश के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि मृतक की शिनाख्त करने के लिए उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है। जिले के आस-पास थानों में गुमशुदगी और लापता होने की जानकारी जुटा जा रही है।पुलिस ने पंचनामी की प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिससे युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृतक अर्धनग्न अवस्था में एक दुकान के आगे पड़ था, टांगों में आसमानी रंग की जींस, पैरों में काले रंग की चप्पल, कान में इयरफोन, चेहरे पर दाढ़ी और लंबे बाल थे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story