TRENDING TAGS :
Hapur News: फोन पर दी जान से मारने की धमकी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Hapur News: पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इसको लेकर वह बहुत भयभीत है क्योंकि आरोपी कभी भी पुत्र के साथ कोई भी अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय के रहने वाले युवक को फोन काॅल कर गाली गलौज कर जान से मारने की मिली धमकी। पीड़ित के पिता नें थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गईं है।
आरोपियों नें दी फोन पर धमकी
जानकारी के अनुसार मोहल्ला तगासराय निवासी पंकज त्यागी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके दोनों पुत्र अरुण त्यागी और अंचित त्यागी छात्र हैं और नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित फ्रीगंज रोड पर स्थित एक नामी जिम में जाते हैं। 28 नवंबर की रात को बाइक खड़ी करने को लेकर बेटों का वहाँ झगड़ा हो गया था।तीन दिसंबर की रात को पीड़ित के पुत्र अरुण के फोन पर एक अंजान नंबर से काल आई। फोन कॉल करने वाले युवक नें फोन उठाते ही पुत्र के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी।पुत्र के विरोध करने पर फोन पर आरोपी नें जान से मारने की धमकी दी।देर रात को करीब दस बजे फिर से एक कान्फ्रेंस कॉल पुत्र के फोन पर आई।
कॉल रिसीव करते ही इस बार भी दूसरी तरफ से आरोपियों ने पुत्र को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस बार पीड़ित के पुत्र ने आरोपियों की कॉल की रिकार्डिंग कर ली। इसको लेकर परिवार में दहशत का माहौल है। परिजन बहुत डरे हुए हैं। पुत्र ने जब ट्रू कालर पर नंबर की जांच की तो पता चला कि यह नंबर नितिन शर्मा, वरूण जाखड, कृष्ण पण्डित के है । यह सब लोग आपराधिक प्रवृति के है। एवं गैंग चलाते है और आए दिन आपराधिक घटना कारित करते रहते है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इसको लेकर वह बहुत भयभीत है क्योंकि आरोपी कभी भी पुत्र के साथ कोई भी अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं।
मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस
इस बारे में थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।पीड़ित द्वारा दी गईं कॉल रिकॉडिंग की जांच की जा रही है। जाँच में जों भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।