×

Hapur News: किशोर की हत्या का आरोप लगाकर सीओ ऑफिस का घेराव,सीओ ने दिए जाँच के आदेश

Hapur News: हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के जसरूपनगर मोहल्ले के किशोर की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सीओ कार्यालय का घेराव किया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 9 Feb 2025 6:41 PM IST
raebareli News (Photo Social Media)
X

raebareli News (Photo Social Media)

Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के जसरूपनगर मोहल्ले के किशोर की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सीओ कार्यालय का घेराव किया। परिजनों नें पुलिस से मामले में जाँच कर कार्यवाही करने की मांग की है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराने का प्रयास किया।सीओ नें परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर वापस लौटाया।

किशोर की माँ ने दी तहरीर

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि मृतक किशोर की माँ नें थाने में तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने उल्लेख करते हुए बताया गांव जसरूपनगर किशोर शिवम बदनौली के पास स्थित एक होटल पर काम करता है। शिवम होटल पर ही रहता था। पांच माह के रूपये मांगने पर होटल मालिक नें उनके पुत्र को रूपये देने से मना कर दिया था। इतना ही नही होटल मालिक नें उनके पुत्र को जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया था। चार फ़रवरी को होटल मालिक नें अपने साथियो के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई की थी।मरणासन अवस्था में आरोपी उसे सड़क किनारे फेक कर फरार हो गए थें। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस नें उनके पुत्र को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया था। जहाँ सात फ़रवरी को उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई।

कल भी परिजनों ने की थी सड़क जाम

शनिवार को परिजन किशोर का शव लेकर हापुड़ पहुंचे थें। जिसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने शव को मोदीनगर रोड पर रखकर जाम लगा दिया था । किशोर की हत्या का आरोप लगाकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया था । सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थें और कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया था।

क्या बोले सीओ सिटी

इस सबंध में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा नें बताया कि मृतक किशोर के शव का पोस्टमार्टम मेरठ जनपद में हो हुआ था। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का राज खुल सकेगा।मामले में पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। जांच में जो भी पाया जाएगा उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story