TRENDING TAGS :
Hapur: वैशाख अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, मंदिरों में किए दर्शन
Hapur: गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में वैशाख मास की अमावस्या पर ब्रजघाट समेत पुष्पावती पूठ के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में वैशाख मास की अमावस्या पर ब्रजघाट समेत पुष्पावती पूठ के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। मंगलवार की रात से ही भक्त गंगानगरी ब्रजघाट पहुंचना शुरू हो गए थे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे पूजन करते हुए मंदिरो में दर्शन किए। पुलिस आने वाले श्रद्धालु के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए है।
गंगा के घाटों पर रही श्रद्धालुओ की भीड़
बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त आरंभ होते ही भक्तों ने गंगा में स्नान करना शुरू कर दिया था। उमस भरी गर्मी के चलते ब्रजघाट, पूठ के घाटों पर दिनभर भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। जहाँ पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी यूपी के विभिन्न जनपदो से श्रद्धालुओं का तीर्थ नगरी ब्रजघाट में आगमन लगा रहा। सुबह से शुरू हुआ स्नान का क्रम देर दोपहर तक चलता रहा। गंगा स्नान करने के उपरांत काफी भक्तों ने अपने पितरों की आत्म शांति के लिए गंगा में तर्पण भी किया।
जिसके बाद तीर्थ पुरोहितों से भगवान सत्यनारायण की कथा सुनकर दान-दक्षिणा दी। वहीं मंदिरों में पहुंचकर भी पूजा-अर्चना की।तीर्थ नगरी के घटाघर घाट, आरती स्थल घाट, चौरासी घाट, कन्हैया घाट आदि पर श्रद्धालु का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालु गंगा मैया का गुणगान कर प्रेम में झूमते नजर आए। ब्रजघाट पर भीड़ से बचने के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं ने बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पुष्पावती पूठ के घाटों पर पहुंचकर स्नान किया। वैशाख अमावस्या पर भी दोनों घाटों पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे।