TRENDING TAGS :
Hapur News: दुष्कर्म पीड़िताओं सें मिलें राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निदेशक,पुलिस सें किए कई सवाल
Hapur News: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निदेशक वी.के.सिंह जनपद हापुड़ में पहुंचे। जहां उन्होंने 21 नवंबर को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले विस्तृत सें जानकारी ली
Hapur news:-राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निदेशक वी.के.सिंह ने दलित दुष्कर्म पीड़िताओं से बातचीत कर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस व प्रशासन के अफसरों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
दुष्कर्म पीड़िता सें की वार्ता
बृहस्पतिवार की दोपहर को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निदेशक वी.के.सिंह जनपद हापुड़ में पहुंचे। जहां उन्होंने 21 नवंबर को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले विस्तृत सें जानकारी ली और थाना बाबूगढ़ की पुलिस व प्रशासन के अफसरों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता से बातचीत की। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि पुलिस ने घटना का तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी अभी भी जेल में है। पीड़िता को सहायता राशि के संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिस पर बताया गया कि फारेसिंग की जांच रिपोर्ट आने के बाद निमयानुसार सहायता राशि दिलाई जाएगी।
इसके बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निदेशक धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे। जहां 21 नवंबर को दलित युवती के साथ शादी का झांसी देकर दुष्कर्म की वारदात की जानकारी दी। बताया गया कि आरोपी ने अदालत से गिरफ्तारी पर स्टे ले रखा है। निदेशक ने पीड़िता से भी बातचीत की। उन्होंने पुलिस व प्रशासन के अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए।पीड़ितों व उनके परिजनों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही सें संतुष्टि प्रकट की गई।सिचाई विभाग के निरिक्षण भवन में बैठक का आयोजन करते हुए उपरोक्त के अतिरिक्त आठ प्रकरणो की समस्त आई0 ओ0 सें विवेचना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए विस्तार सें जाँच की गई।
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम सदर अंकित कुमार वर्मा, सीओ सदर जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी विजय गुप्ता समेत धौलाना के पुलिस व प्रशासन के अफसर मौजूद थे।