Hapur News: पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, सुए से ताबड़तोड़ वारकर युवक हत्या

Hapur News: हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र में डूहरी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार देर रात पैसों के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

Avnish Pal
Published on: 9 April 2025 12:45 PM IST
Hapur News
X

पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, सुए से ताबड़तोड़ वारकर युवक हत्या (social media)

Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में डुहरी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात को रुपये के लेनदेन को लेकर हुई कहा सुनी में युवक पर बर्फ तोड़ने वाले सुएं से ताबड़तोड़ वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुँचे परिजनों ने आनन -फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को एक अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

इस विवाद में गई युवक की जान

जानकारी के अनुसार मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी 33 वर्षीय अजय कुमार ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। मंगलवार की रात को अजय डुहरी पेट्रोल पंप के पास गांव पबला निवासी एक युवक के साथ मौजूद था। रुपये को लेकर दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद युवक ने अजय पर बर्फ तोड़ने वाले सुएं से तीन से चार लगातार वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अजय गंभीर रूप से घायल अवस्था में जैसे तैसे कर घर पहुंचा और परिजन को अपने साथ हुई आपबीती घटना बताई। इसके बाद परिजन आनन फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां अजय ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन ने पुलिस को हत्या की जानकारी दी।

आरोपी को हिरसात में लेकर पूछताछ जारी

इस बारे पिलखुवा सर्किल सीओ सीओ अनीता चौहान ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वैधानिक कार्रवाई कर हत्यारे को जेल भेजा जाएगा ।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story