×

Bareilly News: जिलाधिकारी ने भारी वर्षा के चलते अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक ,दिए निर्देश

Bareilly News: अवैध निर्माण या कब्जा है तो उसे हटवाया जाये, जिससे पानी निकासी भली प्रकार हो सके और जलभराव की स्थिति ना आने पाए

Sunny Goswami
Published on: 8 July 2024 6:38 PM IST
Bareilly News Photo- Newstrack
X

Bareilly News Photo- Newstrack

Bareilly News: बरेली- जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने भारी वर्षा के चलते समस्त उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जनपद वासियों के घरों में बरसात का पानी ना भरे, इसके लिए ड्रेनेज खोले जाएं और जहां अवैध निर्माण या कब्जा है तो उसे हटवाया जाये, जिससे पानी निकासी भली प्रकार हो सके और जलभराव की स्थिति ना आने पाए

भारी बारिश में बचाव कार्य के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुएं जैसे- इमरजेंसी टार्च, रेनकोट, रस्सा, गल्ब्स, गमबूट आदि चीजें तहसीलों के स्टार इंचार्ज व ग्राम प्रधान भी हों, इसके लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें नाव और गोताखोरों की भी सूची बनाकर रखें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर तुरंत व्यवस्था की जा सके आकाशीय बिजली गिरने से बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये लोगों को बताया जाये कि आकाशीय बिजली के बचाव हेतु ऐसी वस्तुएं जिनमें बिजली का प्रवाह होता है उसके नीचे नहीं खड़े होना है और ऐसी चीजें जिनमें बिजली प्रवाह नहीं होता है वहां खड़े रह सकते हैं यदि आप फोन का उपयोग कर रहे हैं तो वायरलेस फोन का उपयोग करें तार वाले फोन का उपयोग बिजली के समय खतरनाक हो सकता है घर में सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और उनसे दूर रहें सड़क पर सावधानी बरतें यदि आप ड्राइविंग कर रहे हैं और बिजली कड़क रही है, तो वाहन को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें और उसके अंदर रहे कार के खिड़कियां और दरवाजे बिजली कड़कने के दौरान बंद रखें


बारिश के कारण जिनके कच्चे घर टूट गये हैं उनका कम्पलशेसन जारी किया जाये और उन्हें शरणालय में शरण भी दी जाये बाढ़ आपदा के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी 0581-2428188 व 0581-2422202 पर दी जा सकती है डीएम ने बैठक में निर्देश दिये कि प्राइमरी स्कूल बन्द करने के आदेश के बाद भी यदि कोई भी सरकारी/प्राइवेट स्कूल खुलते हैं इस दौरान किसी बच्चे को कोई समस्या आती है तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगीबैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी विश्राम सिंह को निर्देश दिये गये कि अस्पतालों में एंटी स्नेक वैनम आदि दवाएं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये मोहर्रम के जुलूस/कांवड़ यात्रा आदि की अनुमति मजिस्ट्रेट स्तर पर लम्बित ना रहें रामगंगा व किच्छा नदी से लगे हुये गांवों में बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत विशेष सतर्कता रखी जाये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह प्रत्यक्ष रूप से तथा अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story