Hapur News: डीएम व एसपी ने समीक्षा बैठक,सेक्टरों में भ्रमण कर जो भी कमी है उसको जल्द से जल्द कराए दुरुस्त

Hapur News: डीएम नें बैठक के दौरान कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टरों का भ्रमण कर जो भी कमी रह गई है। उसको समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 8 Nov 2024 10:34 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur news :-गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेला को शांति एवं सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने हेतु डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में सुपर जोनल, जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की समीक्षा बैठक संपन्न की गई। बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। डीएम नें बैठक के दौरान कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टरों का भ्रमण कर जो भी कमी रह गई है। उसको समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर होंगी कार्यवाही

डीएम प्रेरणा शर्मा ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए की मेले में बनाए गए सभी सेक्टरों पर प्रकाश व्यवस्था शौचालय तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए की उनके द्वारा प्रतिदिन मेले में लगाए गए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति लें, जो भी ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाया जाता है तो उसकी सूचना एक घंटे के उपरांत अपने उच्च अधिकारियों को अवश्य प्रेषित करें।डीएम

ने सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए की उनके द्वारा समय से ही आपातकाल की स्थिति में मेले में जो भी सुविधा मुहैया कराई गई है।उसकी जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे कोई घटना होने पर तत्काल सुविधा मुहैया कराई जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले में बनाए गए सभी घाटों पर स्नान हेतु जो भी बैरिकेडिंग की गई है। कोई भी श्रद्धालु बैरिकेडिंग के पार जाकर स्नान न करें। इसके लिए बार-बार माइक द्वारा उनको बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करने के लिए जागरुक करते रहे। जिला अधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए की मेले के सभी सेक्टरों पर साइन बोर्ड अवश्य लगे होने चाहिए मुख्य स्नान की ओर जाने के रास्ते पर एंट्री तथा निकासी के रास्ते पर एग्जिट साइन बोर्ड लगाए जाएं, जिससे स्नान करने आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो।समीक्षा बैठक के दौरान

श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सभी जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि मेले में लगाए गए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी गण आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। मेले में आए सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है। इसलिए सभी मजिस्ट्रेट गण मेले को शांति एवं सौहार्दपूर्ण संपन्न करने हेतु तत्परता से अपना कार्य करें। उन्होंने मेला समाप्त होने के दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो, उसके लिए यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मेले के रास्तों पर अनावश्यक वाहन खड़ा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मेले क्षेत्र में किस स्थान पर इमरजेंसी सेवा उपलब्ध है। उसकी जानकारी समय से कर लें।एसपी ने सभी थाना प्रभारी/ मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि मेले में आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा मुख्य स्नान घाटों पर कोई भी श्रद्धालु बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़कर गहरे जल में स्नान न करें, इसका विशेष ध्यान रखें। दोनों अधिकारीयों नें समीक्षा बैठक के उपरांत मेले में बनाए गए सभी घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा मुख्य स्नान घाटों पर पर्याप्त मात्रा में चेंजिंग रूम बनाए जाने हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी घाटों पर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था, सुलभ शौचालय तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story