×

Hapur News: चिकित्सक पर अज्ञात बाईक सवारों का हमला, तमंचे की बट मारकर किया घायल, पुलिस जाँच में जुटी

Hapur Latest News: आरोप है कि आरोपियों ने तमंचे की बट से सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया और तमंचे से फायर करने की कोशिश भी की लेकिन वह मिस हो गया। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी घटना कों अंजाम देकर फरार हो गए।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 11 Jan 2025 6:27 PM IST (Updated on: 11 Jan 2025 6:38 PM IST)
Hapur News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )
X

Hapur News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Hapur News in Hindi: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में किठौर रोड पर कार सवार एक चिकित्सक पर बाइक सवारों ने डंडे से हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने तमंचे की बट से वार कर फायर भी किया, लेकिन फायर मिस हो गया। आसपास के लोगो को आता देख आरोपी मौके सें फरार हो गए। पुलिस मामला रोड रेज से जुड़ा मानकर जाँच में जुट गईं है।

यह था पूरा प्रकरण

जानकारी के अनुसार ग्राम असौड़ा निवासी डा.जुबैर खान ने बताया कि वह सिम्भावली स्थित एक अस्पताल में कार्यरत हैं। शनिवार की सुबह को वह अपनें घर सें कार में सवार होकर सिंभावली जा रहे थे,जैसे ही वह किठौर रोड पर पहुंचे तो बाइक सवार दो युवकों ने बाइक को कार के आगे लगाकर रोक दिया। इसी बीच आरोपियों ने कार की खिड़की खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं खुली पाई। जिस पर आरोपियों नें डंडा मारकर शीशा तोड़ दिया। आरोप है कि आरोपियों ने तमंचे की बट से सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया और तमंचे से फायर करने की कोशिश भी की लेकिन वह मिस हो गया। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी घटना कों अंजाम देकर फरार हो गए।

जाँच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई

इस सबंध में थाना हापुड़ देहात प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। आरोपियों के बारे में जानकारी की जा रही है, प्रयास है कि जल्द ही उनका पता लग सके और मामले की सही जानकारी हो सके। प्रारंभिक जांच में मामला रोड रेज का लग रहा है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story