TRENDING TAGS :
Hapur News: दोस्त की बहन के घर विवाद सुलझाने आए युवक की हत्या का खुलासा, दो हत्या आरोपी गिरफ्तार
Hapur News: होली के त्योहार पर 13 मार्च की शाम गांव काठीखेड़ा में देवर-भाभी का विवाद सुलझाने पहुंचे जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर के नवादा के प्रवीन की पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
Hapur News (Image From Social Media)
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में होली के त्योहार पर 13 मार्च की शाम गांव काठीखेड़ा में देवर-भाभी का विवाद सुलझाने पहुंचे जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर के नवादा के प्रवीन की पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। दोस्त की बहन के साथ मारपीट के बाद मृतक अपने दोस्त व उसके चचेरे भाई के साथ कार में सवार होकर वहां पहुंचा था। हत्या आरोपियों ने तीनों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था। मगर, युवक का दोस्त अपने चचेरे भाई के साथ जान बचाकर वहां से भाग निकला था। जबकि, युवक को घेरकर हत्या आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने इस मामले में चार नामजद हत्या आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी। जिसके चलते पुलिस ने आज प्रवीन की हत्या में शामिल बाप बेटे को गिरफ्तार किया है। हत्या में शामिल अन्य दो आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।
राहुल की तहरीर पर हुआ था मुकदमा दर्ज
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर के जुनेदपुर के राहुल नागर ने बताया कि उसकी बहन पिंकी की शादी थाना देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा के सोनू के साथ हुई थी। सोनू की तैनाती वर्तमान में पंजाब फौज में हैं। काफी समय से बहन पति व बच्चों के साथ गाजियाबाद में रह रही है। होली के त्योहार के चलते 13 मार्च को बहन अपने बच्चों के साथ ससुराल गई थी। ससुराल में होली की शाम करीब पांच बजे देवर ने बहन के साथ गाली-गलौज कर दी। विरोध पर उसे बेरहमी से पीटा। मारपीट की जानकारी बहन ने काल कर उसे दी। बहन ने उसे ससुराल आने के लिए कहा। इस पर पीड़ित अपने चचेरे भाई अंकित व दोस्त गौतमबुद्धनगर नगर के थाना दनकौर के नवादा के प्रवीन के साथ कार में सवार होकर शाम करीब सात बजे बहन की ससुराल पहुंचा। उसने देखा कि अंकित उसकी बहन को डंडों से पीट रहा था। बहन के सिर से खून बह रहा था। इस पर तीनों ने बहन को बचाने का प्रयास किया। इसी बीच गांव काठीखेड़ा का बिजेंद्र, मोहित और विपिन भी वहां आ गए। तीनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीड़ित, उसके चचेरे भाई व दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया था। हमले के दौरान लोगों को अपनी तरफ आता देखकर पीड़ित व उसका चचेरा भाई वहां से जान बचाकर भाग निकले उनके पीछे प्रवीन भी किसी तरह चंगुल से बचकर भाग निकला। पीड़ित व उसका चचेरा भाई भागते-भागते कार तक पहुंच गए। उधर, अंकित, बिजेंद्र, मोहित व विपिन मिलकर प्रवीन का पीछा कर रहे थे। प्रवीन के द्वारा काल कर पीड़ित को नामजद लोगों द्वारा उसका पीछा किए जाने की बात बताई थी। पीछा करते हुए आरोपियों ने प्रवीन को दबोच लिया। वहीं, पीड़ित चचेरे भाई के साथ कार में सवार होकर वहां से निकल आया। प्रवीन को दबोचने के बाद आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। वह चीखता-चिल्लाता रहा। जान की भीख मांगता रहा। मगर, आरोपियों के सिर पर खून सवार था। आरोपी उसे तब तक पीटते रहे, जब तक उसकी मौके पर ही मौत नहीं हो गई।
एसपी ने किया खुलासा
इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना हैं कि प्रवीन की मौत की सूचना पर सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा व थाना देहात प्रभारी मनोज बालियान भारी संख्या में पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थें। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया था। मृतक के दोस्त की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर नामजद आरोपी मोहित पुत्र बिजेंद्र और बिजेंद्र पुत्र धनपाल निवासी ग्राम काठीखेड़ा को गेट के पास से गिरफ्तार किया हैं।हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल को बरामद किया हैं।अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।