×

Hapur News: दवा व्यापारियों लिए राहत भरी ख़बर,लाइसेंस नवीनीकरण के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

Hapur News: सहायक आयुक्त औषधि एवं औषधि निरीक्षक को पत्र लिकर चेतावनी दी है कि लंबित लाइसेंसों को 15 दिनों में और रीटेंशन वाले लाइसेंस का 2 दिन में निस्तारण किया जाए।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 13 Feb 2025 8:23 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: थोक एवं फुटकर दवा विक्रेताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब नवीन लाइसेंस और नवीनीकरण के लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस फेडरेशन उतर प्रदेश के महासचिव सुरेश गुप्ता के प्रयासों से प्रदेश के आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राजेश कुमार ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सभी सहायक आयुक्त औषधि एवं औषधि निरीक्षक को पत्र लिकर चेतावनी दी है कि लंबित लाइसेंसों को 15 दिनों में और रीटेंशन वाले लाइसेंस का 2 दिन में निस्तारण किया जाए। इस आदेश पर हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने जोरदार स्वागत किया है।

सीएम को भेजा था पत्र

केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस फेडरेशन उतर प्रदेश के महासचिव सुरेश गुप्ता ने दवा लाइसेंस के रिटेंशन/ नवीनीकरण में आ रही दिक्कतों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 31 जनवरी 2025 को पत्र लिखकर प्रक्रिया को सुगम बनाने का अनुरोध किया था। पत्र में सुरेश गुप्ता ने लिखा कि रिटेंशन / नवीनीकरण की सभी शर्तों को पूरा करने पर पोर्टल पर आवेदन के बाद भी ड्रग लाइसेंस रिटेंशन/ नवीनीकरण अधिकारियों की इच्छानुसार चयनात्मक रूप से किया जा रहा है, जबकि ये स्वचालित प्रकिया के तहत हो जाना चाहिए इससे दवा विक्रेताओं का उत्पीड़न होने की पूरी संभावना बनी हुई है। बड़ी संख्या में प्रदेश में दवा व्यापारी रिटेंशन/ नवीनीकरण और नया लाइसेंस न बनने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने आदेश का किया स्वागत

हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश त्यागी और महामंत्री विकास गर्ग ने कहा कि फेडरेशन के महासचिव सुरेश गुप्ता का आभार व्यक्त किया है। उनके द्वारा दवा व्यापारियों की आवाज उठाने पर यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त राजेश कुमार का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि लाइसेंसों का नवीनीकरण न होने के कारण दवा व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है और मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा था। जनपद में भी बड़ी संख्या में दवा व्यापारी इसको लेकर परेशान थे।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी, महामंत्री विकास गर्ग, विनीत जिंदल, साधु सिंह, संजय अग्रवाल, संजय त्यागी, अनिल अग्रवाल, दीपक त्यागी, अरुण गोयल, अजय सोढ़ा, गौरव गर्ग, नीरज डाबरा, प्रवीण त्यागी, सुशील शर्मा, अनिल कुमार, विपिन अग्रवाल, राजीव डंग, अमित शर्मा, संजीव कुमार, लईक अहमद, बॉबी त्यागी आदि मौजूद थे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story