×

Hapur News: ठेकों पर मिली मिलावट शराब तों होंगी कार्रवाई

Hapur News: मंगलवार शाम से जश्न शुरू हो जाएगा। इस दिन लोग शराब पीकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं। यह जश्न देर रात तक चलता है। जैसे ही घड़ी की सुई 12 बजाती है, लोग एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हैं।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 30 Dec 2024 12:34 PM
Hapur News: ठेकों पर मिली मिलावट शराब तों होंगी कार्रवाई
X

ठेकों पर मिली मिलावट शराब तों होंगी कार्रवाई (Newstrack)

Hapur news: नए साल की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। इसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन भी सक्रिय है। इसको लेकर प्रशीसरू डीएसपी राहुल यादव ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के शराब दुकानों पर छापेमारी की। उन्होंने दुकानों के सेल्समैन को मिलावट न करने की हिदायत दी। उन्होंने शराब की ओवर रेटिंग को लेकर भी सख्त हिदायत दी है।

31 की रात में होगा जश्न

मंगलवार शाम से जश्न शुरू हो जाएगा। इस दिन लोग शराब पीकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं। यह जश्न देर रात तक चलता है। जैसे ही घड़ी की सुई 12 बजाती है, लोग एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में शराब की दुकानों पर बड़ी मात्रा में शराब बिकती है। इसके चलते शराब में मिलावट करने वाले लोग सक्रिय हो जाते हैं। कई बार मिलावटी शराब पीने से लोगों की जान भी चली जाती है। इसे लेकर जिले में अभियान चलाया जा रहा है।

ठेको पर चलाया जा रहा हैं अभियान

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शराब की दुकानों पर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमें मॉडल शॉप, देशी शराब और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चला रही हैं। इस दौरान दुकानों पर सब कुछ सही पाया गया। दुकानों पर शराब का स्टॉक और अन्य रजिस्टर चेक किए गए। सेल्समैन को निर्देश दिए गए हैं कि दुकानों पर शराब में किसी भी तरह की मिलावट नहीं होनी चाहिए। मिलावटी शराब मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story