TRENDING TAGS :
Hapur News: लाइन शिफ्टिंग में ठेकेदार का कर्मचारी झुलसा, अभियंता बोले जेनरेटर चलाने से एलटी लाइन में करंट आया
Hapur News: एक कर्मचारी करंट लगने सें बेहोश हो गया और खंभे पर ही लटक गया। सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरो द्वारा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित बिजलीघर से जुड़े बुलंदशहर रोड इलाके में लाइन शिफ्टिंग के दौरान एक कर्मचारी करंट लगने सें बेहोश हो गया और खंभे पर ही लटक गया। सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरो द्वारा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह था पूरा मामला
दरअसल,बुलंदशहर रोड पर स्थित सड़क चौड़ीकरण के दौरान विद्युत लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है। पिछले चार दिनों से इस क्षेत्र में रोजाना पांच घंटे बिजली की लाइन का शट डाउन लिया जा रहा है। बृहस्पतिवार को यह कार्य चल रहा था। कर्मचारी बाखर सिंह यह कार्य कर रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह खंभे पर बेहोश होकर लटक गया। गनीमत थी कि उसने सेफ्टी बेल्ट लगायी हुई थी, बाखर को हवा में लटका देख साथी कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। किसी तरह ऊपर चढकऱ बेहोश कर्मी को साथियों ने नीचे उतारा। अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरो नें उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर किया हैं।
क्या बोले अवर अभियंत?
दिल्ली रोड बिजलीघर के अवर अभियंता सत्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि लाइन शट डाउन थी। एचटी लाइन में करंट नहीं आया था, बल्कि एलटी लाइन में करंट था। किसी उपभोक्ता ने जनरेटर चला दिया था, जिसका करंट एलटी लाइन में आया था। करंट लगने वाला युवक ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था। वही इस पूरी घटना की जाँच की जा रही हैं।