TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: बिजली उपभोक्ताओं पर 18 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक का है बकाया, राजस्व कों हो रहा नुकसान

Hapur News: नगर डिवीजन में 6,236 बिजली उपभोक्ताओं नें बिजली का बिल जमा नहीं किया है। जिन पर अब तक 18 करोड़ 60 लाख रूपये का बकाया है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 22 Nov 2024 1:00 PM IST
Hapur News: बिजली उपभोक्ताओं पर 18 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक का है बकाया, राजस्व कों हो रहा नुकसान
X

बिजली उपभोक्ताओं पर 18 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक का है बकाया  (photo: social media )

Hapur News: हापुड़ नगर (Hapur Nagar) में बिजली विभाग (Electricity Department) का उपभोक्ताओं (Consumers) पर 18 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। इन बकाए बिल को वसूलने के लिए बिजली विभाग की तरफ से समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। लेकिन, विभाग को बिल वसूलने में उतनी सफलता नहीं मिल पा रही है जितनी मिलनी चाहिए। वहीं, हजारों उपभोक्ता ऐसे है जिन्होंने एक साल से बिजली का बिल ही जमा ही नहीं किया है।तो कुछ ऐसे उपभोक्ता है जिनका एक बार कनेक्शन हो गया लेकिन बिल जमा करने का कोई रिकॉर्ड है नहीं है।इसका प्रभाव ऊर्जा निगम पर यह पड़ रहा है कि राजस्व वसूली में लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है।

काटे जा रहे हैं कनेक्शन

नगर डिवीजन में 6,236 बिजली उपभोक्ताओं नें बिजली का बिल जमा नहीं किया है। जिन पर अब तक 18 करोड़ 60 लाख रूपये का बकाया है। बता दे कि लगातार कार्रवाई के बाद भी ऊर्जा निगम के हजारों उपभोक्ता बिजली बिल जमा कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहें है। जिससे ऊर्जा निगम के राजस्व कों नुकसान हो रहा है। तमाम योजनाए होने के बाद भी उपभोक्ता बिजली के बिल जमा नहीं करा रहें है। अधिशासी अभियंता के अनुसार 1,941 उपभोक्ताओं कों नोटिस जारी कर कनेक्शन भी काटे जा चूके है। वही अन्य बकायेदारों पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुरे साल में इन बकायेदारों में से 1.385 उपभोक्ताओं नें बिजली के बिल जमा भी किए है। जिनसे एक करोड़ 60 लाख रूपये की वसूली की गईं है। इसके अलावा सैकड़ो बकायेदारों पर आरसी जारी करने की चेतावनी दी गईं है।

लोग समय पर बिजली का बिल करें जमा

नगर डिवीजन के एक्सईएन आरपी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रिकॉर्ड के अनुसार लगभग 18 करोड़ 60 लाख रूपये हमारे उपभोक्ता पर बकाया हैं।कुछ अमाउंट ऐसा भी है जो प्रयास करके पब्लिक को मोटिवेट करके लिया गया है। अच्छी सप्लाई देने के लिए ये आवश्यक है कि लोग समय पर बिजली का बिल जमा करें ताकि अच्छी व्यवस्था लाई जा सके। यहां काफी सुधार की गुंजाइश है। कई बार ऐसे स्थान भी होते हैं जहां किसान हैं, साथ कई जगहों पर जागरूकता की भी कमी होती है, लेकिन हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि लोगों से बात करके उन्हें मोटिवेट किया जाए कि बिजली का बकाया बिल देना अच्छी विद्युत व्यवस्था के अत्यंत आवश्यक है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story