×

Hapur News: जनपद में बिजली विभाग के बड़े बकायेदार, करोड़ों का है बकाया, वसूलने के लिए बनाई गईं रणनीति

Hapur News: जनपद की तीनों डीवीजन हापुड़, गढ, पिलखुवा में तकरीबन 2.90 लाख उपभोक्ता हैं। इनमे से डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को एक मुश्त योजना के तहत राहत मिलेगी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 6 Dec 2024 1:09 PM IST
Hapur News: जनपद में बिजली विभाग के बड़े बकायेदार, करोड़ों का है बकाया, वसूलने के लिए बनाई गईं रणनीति
X

जनपद में बिजली विभाग के बड़े बकायेदार   (photo:social media )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में उपभोक्ताओं से करोड़ों का बकाया वसूलने के लिए खास एक्शन प्लान बनाया गया है। बिजली विभाग में एक मुश्त समाधान योजना के सहारे इस मिशन को फतह करने की ठानी है। इन उपभोक्ताओं पर 210 करोड़ रूपये बकाया हैं, बिजली विभाग इन बकायदारों से निपटने का खास एक्शन प्लान बना चुका है। बिजली विभाग इन बकायदारों से निपटने का खास एक्शन प्लान बना चुका है।

तीनों डीवीजन में करोड़ों का बकाया

जनपद की तीनों डीवीजन हापुड़, गढ, पिलखुवा में तकरीबन 2.90 लाख उपभोक्ता हैं। इनमे से डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को एक मुश्त योजना के तहत राहत मिलेगी। यहां तकरीबन 210 करोड़ रुपए का अधिभार वसूलने के लिए विद्युत विभाग ने तैयारी कर ली है। यही नहीं पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने कोल्हुओं को लेकर विशेष रणनीति बनाई है, क्योंकि पश्चिमी यूपी में सबसे ज्यादा गुड़ का उत्पादन होता है, इसलिए सबसे ज्यादा कोल्हू भी यहीं पर हैं। कोल्हू संचालक परमानेंट कनेक्शन लें वो बिजली चोरी ना करें इसे लेकर भी विशेष रणनीति तैयार की गई है।

हर चरण के साथ छूट कम होती जाएगी

अधिशासी अभियंता आर पी वर्मा ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना का पहला चरण 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक. 1 जनवरी से 15 जनवरी दूसरा चरण. 16 जनवरी से 31 जनवरी तृतीय चरण होगा।हर चरण के साथ छूट कम होती जाएगी। उपभोक्ताओं से अपील है कि वो पहले चरण में ही रजिस्ट्रेशन करा लें।अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग छूट है।पिछले साल से कम छूट इस बार है।अगले वर्ष ये छूट और कम हो जाएगी। इसलिए कंज़्यूमर इसका लाभ उठाएं।पंजीकरण के समय उपभोक्ताओ को 30% मूल राशि जमा करनी होंगी। योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर उपभोक्ताओ को राहत देने का प्रयास किया जा रहा हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story