×

Hapur News: बिजली तार चोर गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पर किया फायर, डेढ़ दर्जन मुकदमें हैं दर्ज

Hapur News: पुलिस के अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि, थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व तार काटकर चोरी की घटना हुई थी। चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टीम को लगाया गया था।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 2 Dec 2024 2:36 PM IST
Hapur News
X

बिजली तार चोर गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पर किया फायर,डेढ़ दर्जन मुकदमें हैं दर्ज   (फोटो; सोशल मीडिया )

Hapur news : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बिजली तार चोरी करनेवाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।बदमाशों के पास से तीन तमंचे, मय जिन्दा व दो खोखा कारतूस, दो चाकू, मेरठ नंबर की बाईक को बरामद किया है।

तार चोर गैंग नें पुलिस पर किया फायर

पुलिस के अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि, थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व तार काटकर चोरी की घटना हुई थी। चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टीम को लगाया गया था। उन्होंने कहा कि तार चोरी की घटना में गैंग के सक्रिय होने की जानकारी मिली। गैंग के बारे में मुखबिर सें सूचना मिली कि कुछ बदमाश हिम्मतनगर चौराहे पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में एकत्र होने वाले हैं। पुलिस नें बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए हिम्मतनगर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी एक बाईक पर पांच युवक सवार होते आते दिखाई दिए। पुलिस नें रुकने के इशारा किया तो बदमाशो नें पुलिस पार्टी Wohi फायर झोक दिया। पुलिस नें बदमाशो की घेराबंदी कर सभी बदमाशो को मौके पर ही दबोच लिया।

विभिन्न जनपदों में हैं आपराधिक मुकदमें दर्ज

पिलखुवा सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि वह चालू लाइन में लोहे के सरिये को फेंककर ब्लास्ट कर देते थे। इसके बाद तार टूटकर एक तरफ गिर जाते थे। इसके बाद वह टूटे तारों के बंडल बनाकर ले जाते थे। पूछताछ में आरोपियों नें अपना नाम इरशाद पुत्र बसीर, इक़बाल पुत्र बसीर निवासी उज्जवल गार्डन रिहान थाना लिसाड़ी गेट, जानू उर्फ़ जानमोहम्मद पुत्र अख्तर निवासी मिलन पैलेस न्यू शानदार गार्डन रिहान गार्डन थाना लिसाड़ी गेट, फुरकान पुत्र कल्लू निवासी श्यामनगर कॉलोनी गड्डे वाली मस्जिद थाना लिसाड़ी गेट, शहजाद पुत्र शरीफ निवासी न्यू शानदार गार्डन थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ।सभी बदमाश मेरठ के रहने वाले हैं। इन सभी पर हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ में चोरी, विधुत अधिनियम, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि सें संबंधित करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story