×

Hapur News: लाखों का बिजली बिल देख किसान हुआ बेहोश, एमड़ी कार्यालय पर धरने की चेतावनी

Hapur News: किसान को दो नलकूपों का बिजली का बिल 20 लाख से ज्यादा आ गया। जिसको देखकर किसान को चक्कर आ गए और बेहोश हो गया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 29 Aug 2024 3:38 PM IST
See the Energy Corporations notice of lakhs Farmer fainted, threatened to sit-in at MD office
X

ऊर्जा निगम का लाखों का नोटिस देख किसान हुआ बेहोश, एमड़ी कार्यालय पर धरने की चेतावनी: Photo- Newstrack

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में किसान को दो नलकूपों का बिजली का बिल 20 लाख से ज्यादा आ गया। जिसको देखकर किसान को चक्कर आ गए और बेहोश हो गया। परिजनों नें किसान को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। इसको लेकर किसान संगठनो में रोष व्याप्त हो गया है। किसानों नें डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने और मेरठ में एमड़ी कार्यालय पर धरना देने का ऐलान किया है।

अधिक बिल आने से किसान आ रहें है सदमे में

आपको बता दे कि, गांव ददायरा के रहने वाले मुखिया हुक्म सिंह किसान खेती बाड़ी का कार्य करते है। उनके दो नलकूप है। वह अपने दोनों नलकूपों का हर महीने बिल जमा कराते है। लेकिन उसके बावजूद दोनों नलकूपों का बिल उनके पास पहुंचा।जिसको देखकर उनके होश उड़ गए। उनके नलकूपों का बिजली का बिल 20 लाख 50 हजार 657 रुपए का पहुंचा।

इतना बिल देखकर उनको चक्कर आ गए। परिजनों नें उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गईं। इस तरह गांव जरोंठी के किसान टीकम सिंह भी अपना बिजली बिल हर महीने जमा कराते है। उनके पास भी बिजली का बिल पहुंचा था। बिल की धनराशि सात लाख 75 हजार 307 रुपए थे। इसी तरह गांव में 30 से अधिक लोगों को बिजली बिल अंधाधुध धनराशि के पहुंच रहें है।


गांव ददायरा, जरोंठी, ततारपुर, श्यामपुर, मलकपुर, खड़ख़डी, दोयमी के किसानों के बिजली बिल भी मोटी धनराशि के पहुंच रहें है. ग्रामीणों नें बताया कि नलकूपों के साथ ही लोगों के घरों के बिजली बिल भी ज्यादा आ रहें है। जिन लोगों नें इस महीने 10 हजार का घरेलू बिल जमा करा दिया, उनका अगला बिल फिर इस धनराशि को जोड़कर भेजा जा रहा है।

किसान संगठन नें घेराव और धरने की दी चेतावनी

किसान यूनियन के पदाधिकारी रामपाल सिंह नें बताया कि, गांव देहात क्षेत्र में आधे से ज्यादा किसानों के बिल मोटी धनराशि के आ रहें है। पावर कॉरपोरेशन के स्थानीय अधिकारीयों से पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन समाधान नहीं निकाला गया है। हम अब हापुड़ कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय का घेराव कर मेरठ में एमड़ी कार्यालय पर धरना देंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story