×

Hapur News: ट्रेडिंग ऐप पर दोस्ती, किसान ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में गवाएं 15 लाख रूपये, मुकदमा दर्ज

Hapur News: मंजीत सिंह गांव में ही खेती का कार्य करते हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि पिछले साल 2024 में कई बार उनके मोबाइल पर फोन कॉल आई थी।

Avnish Pal
Published on: 6 April 2025 4:58 PM IST
hapur news
X

hapur news

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के ग्राम ददायरा के रहने वाले एक किसान का है, जिनसे ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी हुई। ठगी की शुरुआत आरोपियों द्वारा फोन पर हुई दोस्ती के जरिए हुई। पीड़ित मंजीत सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। एसपी के आदेश पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शुरुआत में दिखाया मुनाफा, फिर बढ़ता गया निवेश

मंजीत सिंह गांव में ही खेती का कार्य करते हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि पिछले साल 2024 में कई बार उनके मोबाइल पर फोन कॉल आई थी। तीन अलग-अलग व्यक्ति मुझ से बात करते थें। जिन्होंने अपना नाम समीर चौधरी, निर्देश त्यागी, सलीम बताया था। तीनों आरोपियों ने पीड़ित से बताया कि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग कपनी चलाते हैं।

पैसे इन्वेस्ट करने पर अच्छा लाभ देने की बातों में उलझा लिया और अलग-अलग खातों में 15 लाख रूपये ट्रांसफर करा दिए। पीड़ित ने अपने लाभ ओर मूलधन को वापस मांगा तौ आरोपी बार बार टाल मटोल करते रहें। तब उन्हें शक हुआ कि उनके साथ आरोपियों ठगी की घटना को अंजाम दिया हैं। जिसको लेकर पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने एसपी को बताया कि उन्हें अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता हैं। क्योंकि उनके बैंक विवरण ठगो के पास पहुंच गए हैं।

पुलिस जाँच में जुटी, बैंक खातों पर नजर

साइबर क्राइम थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि, एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। पुलिस सबंधित वेबसाइट्स और बैंक खातों को ट्रैक करने में जुटी हुई हैं, पीड़ित मंजीत सिंह द्वारा तीनों आरोपियों के सपर्क नंबर और सभी लेन-देन का विवरण पुलिस को सौंप दिया हैं। जाँच कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story