TRENDING TAGS :
Hapur: खेतों में फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी आने से किसानों में आक्रोश, एसडीएम ने जाँच के आदेश
Hapur: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव डुहरी में स्थित टैक्सटाइल सिटी में फैक्ट्रीयो से निकलने वाला दूषित पानी किसानों के खेतों मे भर रहा हैं। जिससे किसानों को फ़सल बुआई सहित अन्य समस्या उत्पन्न हो रही है।
Hapur News: किसान कंपकंपाती ठंड में दिनरात रखवाली कर खेतों में फसल को तैयार करनें में लगें हुए रहे हैं। किसानों की मेहनत को फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। केमिकल युक्त दूषित पानी से खेत में पानी भरने के कारण बुआई प्रभावित हो रही हैं। गेहूं की फसल के लिए तैयार खेत खराब हो चुके है। कई बार फैक्ट्री संचालकों से कहा कि वह खेत में पानी न छोड़े, परंतु कोई उनकी सुनता नहीं। यदि यही हाल रहा तो कटाई तक पता नहीं खेत में फसल बचेगी भी या नहीं, इसे लेकर भी किसान संशय में है। शुक्रवार को किसानों नें फैक्ट्री के खिलाफ हगामा कर जमकर नारेबाजी की। हगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस नें किसानों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। किसानों नें समस्या का जल्द सें जल्द समाधान निकालने की मांग की हैं।
यह है पूरा मामला
दरअसल, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव डुहरी में स्थित टैक्सटाइल सिटी में फैक्ट्रीयो से निकलने वाला दूषित पानी किसानों के खेतों मे भर रहा हैं। जिससे किसानों को फ़सल बुआई सहित अन्य समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसको लेकर आज किसानों नें फैक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन किया। गांव निवासी शुभम तोमर नें फैक्ट्री संचालको पर खेतों में दूषित पानी छोड़ने का आरोप लगाते हुए बताया कि उनके खेत टैक्सटाइल सिटी के समीप ही हैं। जिसके कारण फैक्ट्री का गंदा दूषित पानी ख़डी फसलों में छोड़ा जा रहा हैं जिसका असर फसलों पर दिखने लगा हैं।वही खेतों में पानी भरनें सें बुआई प्रभावित हो रही हैं। इससे पूर्व में भी अधिकारीयों सें शिकायत की थीं। जिसके बाद कुछ समय तक फैक्ट्री का दूषित जल खेतों में नहीं छोड़ा गया था
क्या बोली महिला एसडीएम?
इस सबंध में धौलाना एसडीएम लवी त्रिपाठी का कहना हैं,फैक्ट्रियों में ही इसके शुद्धिकरण की व्यवस्था होनी चाहिए। खेतों में औद्योगिक इकाइयों का केमिकल युक्त पानी छोड़ा जाना नियमों के खिलाफ है। इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी और उनकी फसल बर्बाद होने बचाई जाएगी।