TRENDING TAGS :
Hapur news: पत्नी को पीटा और फिर तीन साल के मासूम को पिता ने पिलाई शराब, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Hapur news: हापुड़ से एक मामला सामने आया है जहाँ पिता ने अपने छोटे से मासूम बच्चे को शराब पिला दी है।
Hapur news: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में तीन साल के मासूम को कलयुगी पिता द्वारा शराब पिला देने का मामला सामने आया है। मासूम को शराब पिलाते देख पत्नी नें किया विरोध तो आरोपी पति नें पत्नी के साथ मारपीट कर घर सें बाहर निकाल दिया। पीड़िता पत्नी नें थाने में पहुंचकर न्याय गुहार लगाई है। पुलिस पीड़िता के मामले की जाँच जुट गई है।
पत्नी नें पुलिस सें लगाई गुहार
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता पत्नी नें बताया कि उसका पति आये दिन शराब पीकर घर में मारपीट करता है।कल शाम ज़ब पति घर में शराब पीकर आया तो उसके साथ मारपीट कर दी और इसके बाद वह कमरे में बैठे बेटे के पास पहुंचा।यहां नशे में धुत पति ने अपने बेटे को शराब पिलाई।पीड़िता नें आरोपी पति सें मासूम बेटे को दिलाने की मांग की है।जिसको लेकर पीड़िता नें थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
शराब पीने का आदी है आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब पीने का आदी है। वह आए दिन शराब पीकर घर आकर पत्नी के साथ भी मारपीट करता था। घटना कल शाम की बताई जा रही है। घटना वाले दिन भी वह शराब पीकर घर आया था। पत्नी के साथ मारपीट के बाद घर आकर उसने तीन साल के बेटे को गोदी में उठाकर जबरन शराब पिला दी।
क्या बोले नगर थाना प्रभारी
इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह नें बताया कि पत्नी-पत्नी के बीच कुछ विवाद का मामला है। पति शराब पीकर आए दिन झगड़े करता है। महिला ने बच्चे को पति पर लेजाने का आरोप लगाया था, पति से बच्चे को दिलवा दिया गया है। दोनों के बीच काउंसलिंग कराई जाएगी।