×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: धारदार ब्लेड और ईंट बने हथियार, गलत काम के विरोध की चुकाई भारी कीमत

Hapur News: जुआ मामले में एक व्यक्ति पर पिता पुत्र ने जानलेवा हमला कर दिया। धारदार ब्लेड व ईंट से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 27 Nov 2024 5:17 PM IST
Father son attacks a person with sharp blade and brick, case filed
X

 पिता पुत्र ने धारदार ब्लेड व ईंट से एक व्यक्ति पर किया हमला, मुकदमा दर्ज (प्रतीकात्मक) : Photo- Social Media

Hapur News: पुरानी रंजिश को लेकर नगर के एक मोहल्ले के व्यक्ति पर पिता पुत्र ने जानलेवा हमला कर दिया। धारदार ब्लेड व ईंट से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

पीड़ित रिजवान ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह मोहल्ला अलीनगर का रहने वाला हैं। मोहल्ले का रहने वाला असलम लोगों को रामपुर रोड पर स्थित एक खंडहर हो चुके मकान में जुआ खिलाता है। जुआ खिलाने की ऐवज में एक व्यक्ति द्वारा आरोपी से तीन सौ रुपये लेता है। पीड़ित ने आरोपी के इस बात को लेकर विरोध किया था। जिसको लेकर आरोपी उससे रंजिश मानता आ रहा है।

25 नवंबर की सुबह पीड़ित किसी कार्य सें रामपुर रोड की तरफ जा रहा था। रास्ते में मिले असलम व उसके पुत्र कासिम ने गाली गलौज कर पीड़ित से अभद्रता शुरू कर दी। विरोध पर आरोपित पिता पुत्र ने पीड़ित के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। असलम ने पीड़ित के दोनों हाथ पकड़ लिए। इसी बीच कासिम ने पीड़ित के सीने पर धारदार ब्लेड से लगातार वार कर दिए।

ईंट से पीड़ित के घुटनों पर भी वार किया। इस दौरान पीड़ित लहूलुहान हो गया। विवाद होता देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर मौके सें फरार हो गए। पीड़ित ने इस मामले में कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।

नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस सबंध में नगर सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुट गई है। जल्द ही दोनों पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजकर कार्यवाही की जाएगी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story