×

Hapur news : चलती बाइक में लगी आग, बाइक सवारों नें कूदकर बचाई जान

Hapur news : यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर में सड़क पर चलती एक बाइक में आग लग गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 10 April 2024 4:40 PM GMT
X

चलती बाइक में लगी आग (Video - Newstrack)

Hapur news : यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर में सड़क पर चलती एक बाइक में आग लग गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई। दोनों बाइक सवार व्यक्तियों नें कूदकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंचे पुलिस नें आगे पर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस कर्मियों नें पाया आग पर काबू

बता दे की मामला मामला हाफिजपुर थाना क्षेत्र का है। जहां गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले दो शख्स बुलेट बाइक पर सवार होकर जनपद गाजियाबाद से अपने रिश्तेदार के घर से वापस आ रहे थे। जैसे ही बाइक दिल्ली- लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे - 9 के पास गांव चितोली अंडरपास के पास पहुंची, तभी अचानक बाइक में आग लग गई। आग लगते ही बाइक सवारों ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते सड़क पर बाइक धू-धूकर जलने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस नें सरकारी गाड़ी में पानी से भरे मयूर जगो से आग को बुझाया गया।

क्या बोले थाना प्रभारी

थाना हाफिजपुर प्रभारी विजय गुप्ता नें बताया कि हाइवे पर बाईक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसकी सूचना पर थाना पुलिस को भेजा गया था। पुलिस कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। शॉर्ट सर्किट की वजह से बाईक में आग लगी थी। वही किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story