×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: डीएम कार्यालय के पास झाड़ियों में लगी आग, हर तरफ फैला धुआं ही धुआं

Hapur News: दमकल विभाग के सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि फायर ब्रिगेड कर्मी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। आग से किसी भी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि किसी ने बीड़ी सिगरेट पीकर फेक दी होंगी जिसके कारण झाड़ियों ने आग पकड़ ली थी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 22 May 2024 3:05 PM IST
Hapur News: डीएम कार्यालय के पास झाड़ियों में लगी आग, हर तरफ फैला धुआं ही धुआं
X

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के दिल्ली रोड पर स्थित डीएम कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब कार्यालय के पास झाड़ियों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। झाड़ियां में आग से निकले धुएं के कारण प्रदूषण फैल गया। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

सूखी झाड़ियों मे लगी आग

दिल्ली रोड पर स्थित डीएम कार्यालय के परिसर पर खाली जगह पड़ी हुई हैं। जहाँ झाड़ियां उगी हुई है। बुधवार की दोपहर के समय असामाजिक तत्वों ने झाड़ियों में आग लगा दी। आसपास मे खड़ी घास मे आग फैल गई, जिससे धुआं ही धुआं फैल गया। जिला मुख्यालय कार्यालय के सरकारी भवनों तक भी धुआं पहुंचा। जहाँ अधिकारियों ने दमकल विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मामले की जानकारी दी। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।


क्या बोले दमकल विभाग के अधिकारी

दमकल विभाग के सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि फायर ब्रिगेड कर्मी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। आग से किसी भी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि किसी ने बीड़ी सिगरेट पीकर फेक दी होंगी जिसके कारण झाड़ियों ने आग पकड़ ली थी। जिसके कारण सूखी झाड़ियों में आग लग गई थी, इसकी जांच कराई जा रही है।

चार्जिंग पर लगे मोबाइल में ब्लास्ट

थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखेड़ा रहमतपुर में देर रात्रि में चार्जिंग के दौरान अचानक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया और उससे लगी आग से घर में रखा का सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत यह जिस कमरे में आग लगी उसमें अंदर कोई नहीं था। जानकारी के अनुसार नज्जू अपने परिवार के साथ गांव में रहता है। लेकिन मंगलवार को उसके बच्चे रिश्तेदारी में गए हुए थे, वह घर में अकेला था। गर्मी के कारण व कमरे के बाहर सो गया तथा मोबाइल कमरे के अंदर चार्जिंग पर लगा दिया। रात्रि में अचानक मोबाइल फोन फट गया और उससे कमरे में आग लग गई। जिससे कमरे रखा सामान, फर्नीचर जल गया। आग का पता उसे काफी देर बाद लगा तब तक सब जल गया था।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story