TRENDING TAGS :
Hapur Fire News: हापुड़ में फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की गाड़ियों ने पाया काबू
Hapur News Today: वीडियो में देखा जा सकता है कि, फर्नीचर दुकान में धुएँ का काला गुब्बार आसमान में उठ रहा है। आग की लपटे भी दिखाई दें रही है।
Hapur News Today Fire in Furniture Shop
Hapur Fire News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित एक अस्पताल के पास फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई।इस घटना से आसपास के रहने वाले लोंगो में हड़कप मच गया।अस्पताल व फायर कर्मियों ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।आग लगने का कारण शार्ट शर्किट होना बताया जा रहा है। इस दौरान यहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और आसपास के लोग सदमें में आ गए थे। इस घटना में अब तक किसी के भी घायल होने की सूचना नही है।
आसमान में उठा काले धुएँ का गुब्बार
वीडियो में देखा जा सकता है कि, फर्नीचर दुकान में धुएँ का काला गुब्बार आसमान में उठ रहा है। आग की लपटे भी दिखाई दें रही है। मगर धुएँ के कारण वह ज्यादा प्रयास नही कर सके। दमकल कर्मियों ने धुएँ से बचने के लिए मास्क लगाया।तब जाकर दमकल विभाग लगातार आग बुझाने के प्रयासों में लगी रही।
घंटो की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
जानकारी के अनुसार मोहल्ला श्रीनगर निवासी पवन सेठी की मेरठ रोड पर स्थित एटमॉस अस्पताल के पास सेठी फर्नीचर के नाम से दुकान है। दुकान के ऊपरी हिस्से में बने टीन शेड में कारीगर काम कर रहे थे। इसी बीच शार्ट शर्किट के कारण यहां आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया। इस दौरान कारीगरों ने किसी तरह नीचे आकर अपनी जान बचाई। धुएं का गुब्बार देख एटमॉस अस्पताल के कर्मचारियों ने लोगों की मदद से पानी के पाइप को फर्नीचर की दुकान के ऊपरी हिस्से तक पहुंचाया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी बीच आग लगने की सूचना अग्रिशमन विभाग को दी गई। सूचना पर दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल कर्मियों व लोगों की मदद से आग पर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से हजारों रुपये का सामान जलकर राख होने की आशंका जताई जा रही है।
क्या बोले दमकल विभाग के अधिकारी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि आग काफी तेजी से फैली थी क्योंकि यह लकड़ी का गोदाम था। हमने चारों तरफ से हौज पाइप बिछाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। यह भी पता किया जा रहा है दुकान में अग्निशमन के मानक पूरे थे अथवा नहीं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।