×

Hapur News: आग से गरीब का जला आशियाना, बेटी की शादी के लिए झोपडी में रखा सामान हुआ राख

Hapur News: जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सलाई में संदिग्ध परिस्थितियों में एक गरीब परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 22 March 2025 2:53 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News :- यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सलाई में संदिग्ध परिस्थितियों में एक गरीब परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया। बेटी की शादी के लिए एक -एक पाई जोड़कर जमा किया लाखों रुपये से खरीद कर रखा सामान भी जल कर राख हो गया। परिवार का इस घटना से रों रोकर बुरा हाल हैं।

आसमोहम्मद ने दी जानकारी

घर के मालिक आसमोहम्मद ने बताया कि वह और उसका परिवार मजदूरी का काम करते हैं।पिछले कई वर्षो से गांव सलाई में झोपडी डालकर अपने परिवार के साथ रहकर गुजर बसर कर रहें हैं। वह शुक्रवार की सुबह मजदूरी करने के लिए कोल्हू पर चले गए थें।शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे अचानक उनकी झोपडी में अचानक आग लग गई।इस दौरान झोपडी में मौजूद लोंगो ने भागकर अपनी जान बचाई।वही गांव के लोगों ने झोपडी से धुआं निकलता देख आग पर काबू पाने का अथक प्रयास भी किया। मगर तब तक आग की लपटें काफी तेज हो चुकी थी और पूरी झोपडी आग की चपेट में आ चुकी थी।जिसके कारण झोपडी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने के पैसे तक नहीं

अब बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने के पैसे तक नही हैं जिला प्रशासन व ग्राम प्रधान से अपील हैं। उनकी आर्थिक सहायता की जाए। ग्राम प्रधान शाने आलम ने बताया की कल देर शाम आस मोहम्मद की झोपडी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। ग्रामीणों ने आग को काबू करने के लिए खूब प्रयास किया था। लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था। आस मोहम्मद की बेटी मुस्कान की शादी ईद के बाद तय हुई थी।परिवार ने बेटी शादी के लिए वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, बेड,अलमारी, संदूक, आभूषण, स्कूटी कूलर आदि खरीदे थें। इस आगजनी में गरीब परिवार का करीब पांच से सात लाख रूपये का नुकसान हुआ हैं।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में थाना हापुड़ देहात प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि इस सबंध में थाने पर कोई सूचना प्राप्त नही हुई हैं। अगर ऐसा मामला सामने आता हैं तो प्रशासन के अधिकारियो से वार्ता कर परिवार की मदद की जाएगी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story