TRENDING TAGS :
Hapur News: नवरात्रि का पहला दिन, हापुड़ में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़, चंडी मंदिर में सुबह से दर्शन के लिए लगी कतार
Hapur News: चैत्र नवरात्रि शुरू हो गया है। मंदिरों में माता रानी का जयकारा लग रहा है। वहीं इसी के साथ हिंदू नववर्ष का भी प्रारंभ हुआ है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन जनपद के दुर्गा मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना की जा रही है।
Hapur News
Hapur News :- आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गया है। मंदिरों में माता रानी का जयकारा लग रहा है। वहीं इसी के साथ हिंदू नववर्ष का भी प्रारंभ हुआ है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन जनपद के दुर्गा मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना की जा रही है। श्रद्धालुओं की लंबी लाइन चंडी महारानी के मां के मंदिर के बाहर लगी हुई है। भक्तगण मां चंडी मन्दिर के जयकारे लगा रहे हैं। नवरात्रि के नौ दिन माता रानी के नौ रूपों की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है, इस दिन माता शैलपुत्री की आराधना होती है। माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए और उनकी भक्ति में भक्तगण उपवास रखते हैं।
चंडी मंदिर में हुई सुबह की आरती
चैत्र नवरात्र को लेकर हापुड चंडी मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं । मंदिर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रों के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है । जिसको को ध्यान में रखते हुए मां आद्या शक्ति चंडी महारानी मंदिर समिति, हापुड़ के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है । जिसमें मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में करीब दो दर्जन सेवादारों को नियमित रूप से सेवा कार्य करेंगे । जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े। साथ ही मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी व्यवस्था की गई है। माता रानी के दरबार में प्रत्येक नवरात्रि को अलग-अलग फुल बंगलो से महारानी का श्रंगार करने की व्यवस्था की गई है और प्रत्येक नवरात्रि को महारानी को 56 भोग भी लगाया जाएगा।जनपद में जगह-जगह पर माता रानी के मंदिरों में भक्त पूजा कर रहे हैं। वहीं हापुड़ के चंडी मंदिर में माता के श्रद्धालु की लाइन बढ़ती जा रही है। प्रात:काल से ही पूजा के लिए भक्त आ रहे हैं। मंदिर में सुबह की आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
मंदिरों में पुलिस का सख्त पहरा
सभी प्रमुख मंदिरों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। नवरात्रों में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। जिसे देखते हुए हापुड़ पुलिस अलर्ट हो गई है। मंदिरों में भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। यूं तो प्रत्येक मंदिर पर पुलिस कर्मी तैनात किये जा चुके हैं लेकिन प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा के लिए ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है।
एसपी ने परखी मंदिरों की सुरक्षा
इस सब में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना हैं कि मंदिर समिति के पदाधिकारियों से वार्ता कर सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त रखने मंदिर के बाहर व मंदिर परिसर को सीसीटीवी से लैस रखने को कहा। मंदिर आने वाले श्रध्दालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए मंदिर पर पुलिस तैनात रहेगी। नवरात्रों पर मंदिर के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान नगर पालिका द्वारा चलाया जाएगा। नगर के श्री चंडी मंदिर में पिछले नवरात्रों के दौरान एक असामाजिक तत्व द्वारा मंदिर में घुसकर नमाज अदा करने का प्रयास किया गया था। जिसे लेकर माहौल खराब होने की नौबत आ गई थी। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी वजह से इस बार पुलिस मंदिर समिति के लोगों को भी चौकन्ना रहने और जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने का निर्देश दे रही है।