×

Hapur News: रमजान माह के पहले जुम्मे की नमाज, ड्रोन -सीसीटीवी से निगरानी, बड़ी सख्या में पहुंची नमाजी

Hapur News: एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जनपद में पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गस्त किया जा रहा हैं। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया।

Avnish Pal
Published on: 7 March 2025 8:17 PM IST
Hapur News: रमजान माह के पहले जुम्मे की नमाज, ड्रोन -सीसीटीवी से निगरानी, बड़ी सख्या में पहुंची नमाजी
X

Hapur News

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। रमजान के पहले जुमे पर मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ देखी गई। जिसको लेकर पुलिस चप्पे चप्पे की निगरानी कर रही है।जनपद की सभी मस्जिदों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज अदा की गई हैं।

रमजान को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था

आज रमजान माह का पहला जुम्मा हैं। पहले के मुकाबले आज बड़ी सख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिद पहुँचे। वही मस्जिदों सहित मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में ड्रोन एवं सीसीटीवी केमरो से पुलिस प्रशासन निगरानी कर रहा हैं।नमाज के दौरान रोजेदारों नें अपने गुनाहो की माफ़ी मांगी और देश की खुशहाली के लिए दुआ पढ़ी गई। जामा मस्जिद, मरकज वाली मस्जिद और एक मीनार मस्जिद समेत कई मस्जिदों में नमाजियो की भीड़ जुटी। रमजान के इस पवित्र महीने में रोजेदार कुरान पाक की तिलावत, तस्बीह और तरावीह में मशगुल हैं। नमाज के बाद इफ्तार की तैयारीयों के लिए बाजारों में भी भीड़ देखी गई। लोग खजूर, फल और अन्य जरूरी सामान खरीदने नजर आए। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

क्या बोले हापुड़ एसपी

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें बताया कि जनपद में पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गस्त किया जा रहा हैं। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस नें ड्रोन कैमरो से निगरानी की और सोशल मिडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही हैं। मस्जिदों के आसपास पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम है और भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है, ड्रोन से छतों की निगरानी की जा रही है और शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी हो रही है। एसपी ने बताया कि सामान्य दिनों की तरह आज जुम्मा है और सभी लोग नमाज पढ़कर अपने घरों को जाएंगे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story