×

Hapur News: अवैध खनन सें सैकड़ो पेड़ों के गिरने का मंडरा रहा खतरा, दर्ज कराई एफआईआर

Hapur Crime News: वन रक्षक सोनू कुमार नें मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि, गढ मेला मार्ग पर रामपुर न्यामतपुर वन खंड व सरकारी जंगल स्थित हैं। जिसमें ग्राम कुदैना के कुछ लोगों द्वारा रात्रि के समय में पेड़ो के बीचो-बीच सें रेत निकालने का कार्य किया जा रहा हैं।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 7 Jan 2025 5:21 PM IST
Hapur News ( Newstrack )
X

Hapur News ( Newstrack )

Hapur News in Hindi: हापुड़ में वन विभाग की टीम ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के रेत खनन माफियाओ पर शिकंजा कसा है। मेला मार्ग किनारे वन विभाग के जंगल सें रात के अंधेरे में रेत का अवैध खनन किया जा रहा हैं। जिसकी वजह सें आसपास के सैकड़ो पेड़ो के गिरने का खतरा मंडरा रहा हैं।खनन करने वालों द्वारा बनाए गए अवैध रास्ते को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ध्वस्त कराया। साथ ही मामले की जांच करते हुए अवैध खनन अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज कराया गया है।

वन रक्षक नें कराया मुकदमा दर्ज

वन रक्षक सोनू कुमार नें मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि, गढ मेला मार्ग पर रामपुर न्यामतपुर वन खंड व सरकारी जंगल स्थित हैं। जिसमें ग्राम कुदैना के कुछ लोगों द्वारा रात्रि के समय में पेड़ो के बीचो-बीच सें रेत निकालने का कार्य किया जा रहा हैं। जिसके कारण बड़े बड़े पेड़ गिरनें लगें हैं। वही काफ़ी पेड़ गिरने की कगार पर हैं।इन लोगों के द्वारा सरकारी नुकसान किया जा रहा हैं। जों लोग जंगल सें रेत निकालने का कार्य कर रहें हैं। इस मामले में ललित पुत्र गुलाब , नेमपाल पुत्र मंगला , नवरत्न पुत्र छिददा , पवन पुत्र नन्हें , डालचंद पुत्र हरकेश , ओमवीर पुत्र बिरजू , अजय पुत्र देवेंद्र , चन्द्रकिरण पुत्र चंद्रपाल , अजय पुत्र देवेंद्र , जगदीश पुत्रसुंदर , सत्ते पुत्र पुरन, अजय पुत्र करन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।

क्या बोले थाना प्रभारी

इस सबंध में गढ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार नें बताया कि वनरक्षक सोनू कुमार द्वारा गांव कुदैना, चकलठीरा के ग्यारह लोगों के खिलाफ वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया हैं।मामले में जाँच कर आरोपियों कों गिरफ्तार किया जाएगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story