TRENDING TAGS :
Hapur News: चार संगे भाइयों नें की भाई की हत्या, न्यायालय नें सुनाई सजा
Hapur News: नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा के जंगल में खेत पर पानी लगा रहे व्यक्ति की उसके चार सगे भाईयों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
Hapur News
Hapur News :- खेत पर रास्ता बनाने के विवाद को लेकर 22 फरवरी 2018 को नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा के जंगल में खेत पर पानी लगा रहे व्यक्ति की उसके चार सगे भाईयों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मामले में दर्ज मुकदमे की सुनवाई के दौरान मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मलखान सिंह ने मृतक के तीन सगे भाईयों को दोषी करार दिया है। दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही दोषियों पर 22-22 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। वहीं, विचरण के दौरान मुकदमे में नामजद एक हत्यारोपित की मौत हो गई है।
जिला शासकीय अधिवक्ता का बयान
जिला शासकीय अधिवक्ता गौरव नागर ने बताया कि 22 फरवरी 2018 को नगर क्षेत्र के गांव सरावा की सुनीता ने कोतवाली हापुड़ में तहरीर दी थी।पीड़िता नें बताया था कि 22 फरवरी 2018 की शाम करीब पांच बजे उसके पति प्रमोद त्यागी व पुत्र अंकित त्यागी खेत पर पानी लगा रहे थे। इसी बीच खेत पर रास्ता बनाने के विवाद को लेकर उसके जेठ नीरज, अशोक, मुकेश, रामकुमार व भतीजे रूप ने पति के साथ गाली गलौज कर अभद्रता कर दी। विरोध पर उन्होंने ने डंडों से पीट-पीटकर पति को अधमरा कर दिया था। पुत्र ने पिता को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन, आरोपितों ने हत्या की धमकी देकर उसे डरा दिया था। आरोपितों ने पीड़िता के पति की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी थी।
ऐसे की गई थीं मृतक की हत्या
पति के जमीन पर गिरकर बेहोश होने के बाद आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गए थे। मामले की जानकारी पर पीड़िता व उसके स्वजन खेत पर पहुंचे। जिसके बाद पति को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया था। अस्पताल में चिकित्सकों ने पति को मृतक घोषित कर दिया था। मामले में पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। जांच के दौरान साक्ष्य के आभाव में रूप का नाम मुकदमे से निकाल दिया गया था। जांच के बाद विवेचक ने हत्यारोपित चारों भाईयों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की थी। मुकदमे की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायालय में चल रही थी। चार फरवरी को अशोक की मौत हो गई थी। जिसके बाद अशोक के खिलाफ कार्रवाई उपशमित की गई थी। मंगलवार को सुनवाई निर्णायक मोड़ में पहुंची। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने, साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर जिला न्यायाधीश मलखान सिंह ने हत्यारोपित नीरज, मुकेश व रामकुमार को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई। अर्थदंड की आधी धनराशि 33 हजार रुपए राज्य सरकार देए होंगे। वहीं शेष 33 हजार रुपए मृतक की पत्नी को बतौर प्रतिकर दिए जाएंगे।