TRENDING TAGS :
Hapur News: दूध का व्यापार कराने के नाम पर धोखाधड़ी, न्यायलय के आदेश पर युवती सहित चार पर मुकदमा दर्ज
Hapur News: पीड़ित ने केतन कसाना से दूध के ट्रक की बात की तो उसने बताया कि 33 लाख रुपये का आएगा। जिसे दोनों मिलकर ले लेंगे और आमदगी अच्छी हो जाएगी।
Hapur News Today Fraud Name Of Milk Business Case
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में दूध का व्यापार कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 13.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से सिर में राड से वार कर घायल कर दिया। पुलिस से शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक युवती समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुहैल नें लगाई थी न्यायलय में गुहार
नगर कोतवाली क्षेत्र के कोटला मेवातियान निवासी सुहैल ने यहां की एक अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था । जिसमें बताया गया कि पीड़ित का मेरठ रोड स्थित एक्सीज बैंक में खाता था। जिसके लेन देन के दौरान पीड़ित का बैंक में रहने वाली सिमरन त्यागी (बीआरओ) से मुलाकात थी । सिमरन त्यागी ने पीड़ित से कहा कि जब आपका इतना अच्छा लेन देन है । वह उसके एक मित्र ग्राम सबली निवासी केतन कसाना से व्यापार के लिए मुलाकात कर लें। केतन कसाना ने पीड़ित को बताया कि मदर डेरी के दूध के काम में अच्छी कमाई है और वहां उसकी अच्छी जान पहचान है। केतन कसाना ने गुलावठी निवासी सुनील प्रधान से मिलाया और बताया कि मदर डेरी में मैनेजर उसका रिश्तेदार है । यह काम जल्दी ही करा देंगे।
पीड़ित ने केतन कसाना से दूध के ट्रक की बात की तो उसने बताया कि 33 लाख रुपये का आएगा। जिसे दोनों मिलकर ले लेंगे और आमदगी अच्छी हो जाएगी। पीड़ित ने आरोपी सचिन भाटी और केतन कसाना को गाजियाबाद के एक होटल में 3.5 लाख रुपये दे दिए। तथा एजेंट ग्राम छतनौरा निवासी कुलदीप को तीन लाख रुपये नगर दिलवाए गए। बीच-बीच में सिमरन त्यागी ने भी बुकिंग के नाम पर 86 हजार रुपये ले लिए। केतन कसाना को 1.5 लाख रूपये कैश व आॅन लाइन सात लाख रुपये दे दिए।
आरोपियों ने बहाने से एक ब्लैक चैक भी ले लिया।पीड़ित को न तो ट्रक मिला और ना ही दूध का काम शुरू हो सका। आरोपियों ने धोखाधड़ी कर 13.5 लाख रुपये ले लिए। 10 नवंबर को पीड़ित आरोपी केतन कसाना के घर तकादा करने के लिए गया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। जान से मारने की नियत से पीड़ित के सिर पर लोहे की राड से वार कर दिया। किसी तरह वह जान बचाकर आया। पुलिस से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
जाँच के बाद की जाएगी कार्यवाही
इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया या उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।