×

Hapur News: बीएसएफ के जवान के साथ मकान के नाम पर धोखाधडी, मुकदमा दर्ज

Hapur News Today: पीड़ित ने बताया कि ड्यूटी पर उसे पता चला कि मोहनलाल ने अपने भतीजे सुमित कश्यप के नाम षड़यंत्र कर मकान का बैनामा कर दिया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 4 Feb 2025 3:27 PM IST
Hapur News Today Fraud With BSF Jawan in The Name of House
X

Hapur News Today Fraud With BSF Jawan in The Name of House

Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ में बीएसएफ में तैनात एक जवान से मकान बेचने के नाम पर आरोपियों 9.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित नें एसपी से लगाई न्याय की गुहार,एसपी के आदेश पर नगर कोतवालीं प्रभारी नें मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

राकेश नें कराया मुकदमा दर्ज

गांधी विहार निकाली राकेश कुमार ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह बीएसएफ की 79 वीं वाहिनी में पश्चिमी बंगाल में तैनात है। वर्ष 2019 में वह कश्मीर (बाराहमूला) में जब तैनात था। छुट्टी लेकर वह घर आया तो पंचवटी कालोनी विलासी मोहनलाल और उसकी पत्नी उसके घर आए। मोहन लाल से उसके घरेलू संबंध थे। मोहनलाल ने बताया कि पंचवटी कालोनी में उसका घर है जिसे गिरवी रख रखा है। वह उस मकान को 14.5 लाख रुपये में ले ले। 9.5 लाख पहले दे देना और शेष 5 लाख रुपये बैनामा के समय पर दे देना।पीड़ित ने पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया बैंक में शुरू कर दी। आरोपी ने कहा कि 14 सितंबर 2019 तक उसके खाते में 9.5 लाख भेज दो।

इस पर पीड़ित ने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर 9.5 लाख रुपये आरोपी के खाते में दे दिए और अपनी ड्यूटी पर चला गया। पीड़ित ने बताया कि ड्यूटी पर उसे पता चला कि मोहनलाल ने अपने भतीजे सुमित कश्यप के नाम षड़यंत्र कर मकान का बैनामा कर दिया। आरोपी से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने 40 हजार रुपये प्रतिमा देने के लिए कहा और नौ चैक दिए, शेष चैक बैंक से नई चैक बुक लाने पर देने का आश्वासन दिया। लेकिन अभी तक न तो उसके पैसे वापस मिले और न ही मकान मिला है। आरोपियों ने उसके साथ छल कपट कर धोखाखड़ी से ठगी कर ली। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जाँच के बाद होंगी दोषियों पर कार्यवाही

इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह नें बताया कि एसपी के आदेश पर बीएसएफ जवान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जाँच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।



Admin 2

Admin 2

Next Story