TRENDING TAGS :
Hapur News: सोलर प्लांट लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज
Hapur News: पुलिस को दी शिकायत में गांव सिमरौली निवासी योगीराज ने बताया कि उसने बीते वर्ष में सोलर पैनल के लिये दस किलोंवाट का आवेदन किया था।20 अप्रैल 2024 को मेरे पास एक फोन पर एक अज्ञात नंबर सें कॉल आया था।
Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ क्षेत्र के गांव सिमरौली निवासी एक व्यक्ति के साथ सोलर प्लांट लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले जाँच शुरू कर दी है।
योगीराज नें कराया मुकदमा दर्ज
पुलिस को दी शिकायत में गांव सिमरौली निवासी योगीराज ने बताया कि उसने बीते वर्ष में सोलर पैनल के लिये दस किलोंवाट का आवेदन किया था।20 अप्रैल 2024 को मेरे पास एक फोन पर एक अज्ञात नंबर सें कॉल आया था। जिसके द्वारा मुझे सें कृषि विभाग का सदस्य बताया गया था और सोलर पैनल की रकम जमा करने के लिए कहा गया। कि आपने जों सोलर पैनल के लिये आवेदन किया था। उसमे आपका सोलर पैनल के लिए नंबर आ गया है। कृषि विभाग के सदस्य नें एक बैंक अकाउंट में रकम जमा कराने के लिए कहा। जिसके बाद मैंने आरोपी के बताये बैंक अकाउंट में दों लाख 86 हजार 164 रूपये जमा करा दिए। जिसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसके उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। जिसको लेकर पीड़ित नें थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या बोले बाबूगढ थाना प्रभारी
इस सबंध में थाना बाबूगढ प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता नें बताया कि पीड़ित किसान योगी राज की तहरीर पर साइबर ठगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।