TRENDING TAGS :
Hapur News: गिरोह का पर्दाफाश, भोले-भाले लोगों को बनाते थे ठगी का शिकार, दो अंतर्जनपदीय आरोपी गिरफ्तार
Hapur Crime News: पुलिस नें खुलासा करते हुए बताया कि, पिलखुवा क्षेत्र में दर्ज हुए मुकदमे में दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थीं कि।
Hapur News in Hindi: हापुड़ पुलिस ने भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दों सदस्यों कों गिरफ्तार किया हैं। कार सें जनपद में आकर ठगी का शिकार बनाते थें दोनों आरोपी।नगर कोतवाली पुलिस नें दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेशकर जेल भेजा हैं
सजय ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि, सजय पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम बड़ौदा हिन्दवान थाना पिलखुवा नें थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि, दस जनवरी कों वह करीब 12 बजे अपने घर सें साईकिल लेकर निज़ामपुर में स्थित इंडियन बैंक सें घर में खर्च के लिए रूपये निकालने के लिए आये थें। पीड़ित नें इंडियन बैंक में आकर बिड्राल भरा तभी दों युवक मेरे पास आये और मुझे बातों में उलझा लिया था। मैंने बैंक सें बिड्राल भरकर 30 हजार रूपये की नकदी निकाली थीं। जैसे हीं में तीस हजार रूपये लेकर थैले में डालकर अपनी साईकिल सें घर जाने लगा। तभी दोनों लडके मेरे पीछे आ गए और दोनों नें मुझे अपनी काले रंग की गाड़ी के पास रोककर बातों में उलझा लिया था। तभी दोनों आरोपी युवकों नें साईकिल पर बंधे थैले सें तीस हजार रूपये चोरी कर लिये। ज़ब मैंने घर आकर देखा तों थैले सें रूपये गायब थें। जिसको लेकर मैंने थाने मे मुकदमा दर्ज कराया था।
चेकिंग के दौरान गिरफ्तार
पुलिस नें खुलासा करते हुए बताया कि, पिलखुवा क्षेत्र में दर्ज हुए मुकदमे में दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थीं कि। तभी मुखबिर नें पुलिस कों सूचना दी कि, एक काले रंग की हौंडा सिटी गाड़ी पिछले दों दिन सें संदिग्ध घूम रही हैं। जिसमें दों युवक सवार हैं। इन लोंगो नें इंडियन बैंक पर एक व्यक्ति के थैले सें रूपये चोरी की घटना कों अंजाम दिया था। जिसको लेकर पुलिस नें मैन रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।तभी मुखबिर द्वारा बताई गाड़ी सामने सें आती दिखाई दी तों पुलिस नें रुकने का इशारा किया।पुलिस कों सामने देख आरोपियों नें गाड़ी कों कच्चे रास्ते पर उतारकर गति बढ़ा दी। पुलिस नें घेराबंदी कर दोनों युवकों कों हिरासत में लेकर ज़ब पूछताछ की तों दोनों आरोपियों नें अपनें नाम राधेश्याम पुत्र सीताराम निवासी गाजीपुर, पूर्वी दिल्ली व विशाल सागर पुत्र चंद्रपाल निवासी भोवापुर,जनपद गाजियाबाद बताया।पुलिस नें पीड़ित के थैले सें निकाले गए रुपयों में सें 15 हजार दों सौ रूपये, चार मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू सहित घटना में प्रयुक्त हौंडा सिविक कार बरामद की हैं।
क्या बोले पुलिस के अधिकारी
इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना हैं कि, दोनों आरोपियों के खिलाफ पीड़ित नें पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये टीमों कों लगाया गया था। नगर कोतवाली पुलिस नें देर रात दोनों कों चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपियों पर आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। दोनों आरोपी हापुड़, गाजियाबाद में वारदात कों अंजाम देते थें।दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा गया हैं।