×

Hapur News: मिनी हरिद्वार की तर्ज पर विकसित होगी गढ तीर्थनगरी, 17 करोड़ रूपये से होगा गंगा तट पर विकास कार्य

Hapur News: पूर्णिमा और अमावस्या पर तो यहां चार लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा में स्नान के लिए पहुंचते है। तीर्थ नगरी कों मिनी हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने का कार्य किया जा रहा है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 21 Nov 2024 2:09 PM IST
Hapur News: मिनी हरिद्वार की तर्ज पर विकसित होगी गढ तीर्थनगरी, 17 करोड़ रूपये से होगा गंगा तट पर विकास कार्य
X

मिनी हरिद्वार की तर्ज पर विकसित होगी गढ तीर्थनगरी   (photo: social media )

Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी के ब्रजघाट कों हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने के लिए सरकारी लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में तीर्थ नगरी में अनेकों सौंदयीकरण के कार्य कराएं जा चुके है। अब यहां वीआईपी घाट, गंगा पुल और तट पर पांच करोड़ रूपये से रंग बिरंगी लाइट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके लिए सीएनडीएस की टीम नें सर्वें किया गया है।

दूर दराज से आते है लाखों श्रद्धालु

इस तीर्थनगरी ब्रजघाट में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, तक के लोंग गंगा स्नान के लिए आते है। वही पूर्णिमा और अमावस्या पर तो यहां चार लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा में स्नान के लिए पहुंचते है। तीर्थ नगरी कों मिनी हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने का कार्य किया जा रहा है।तीर्थ नगरी का सौंदर्यकरण और बढ़ाने के लिए अब और एक कदम सरकार नें बढ़ाया है। कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइनिंग सर्विसस ( सीएनडीएस )की टीम नें सर्वें किया। इस दौरान उन्होंने वीआईपी गंगा घाट एवं पुल आदि का सर्वें किया।

क्या बोले अधिकारी?

सीएनडीएस टीम के स्थानिक अभियंता आशीष गर्ग नें जानकारी देते हुए बताया कि, सरकार तीर्थ नगरी कों हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में गंगा तट पर करीब 12 करोड़ रूपये में वीआईपी गंगा घाट बनाने का प्रस्ताव है। इससे वर्तमान घाट की लबाई और बढ़ाई जा सकती है।इसके अतिरिक्त गंगा तट पर करीब पांच करोड़ रूपये से सौंदर्य करण के लिए रंगीन लाइटो कों लगाया जाएगा। इन लाईटो के लगने एवं वीआईपी घाट बनने से गंगा तट की और रौनक बढ़ जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story