×

Hapur News: फर्जी मार्कशीट,डिप्लोमा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Hapur News: अलग-अलग राज्यों के संस्थानों की फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा, टीसी सहित एक लेपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक बाईक कों बरामद किया हैं।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 8 Nov 2024 7:36 PM IST (Updated on: 8 Nov 2024 7:56 PM IST)
Hapur News  ( Pic- News Track)
X

Hapur News  ( Pic- News Track)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की स्वाट टीम व नगर कोतवाली पुलिस नें शैक्षिक संस्थानों की फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा, टीसी तैयार कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह किसी भी यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री और मार्कशीट उपलब्ध करा दिया करता था। इनके कब्जे से अलग-अलग राज्यों के संस्थानों की फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा, टीसी सहित एक लेपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक बाईक कों बरामद किया हैं।

गाजियाबाद और हापुड़ के हैं आरोपी

दरअसल,एएसपी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपदीय स्वाट टीम और थाना नगर कोतवाली पुलिस ने फर्जी मार्कशीट और अन्य प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो आरोपी मूलतः हापुड़ के थाना बाबूगढ के गांव बछलौता ही रहने वाले हैं। तीसरा आरोपी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है। पुलिस तीनों आरोपियों कों गिरफ्तार कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ में जुटी है।

पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा

पुलिस की पूछताछ में तीनों गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि वे बेरोजगार, परीक्षा में फेल और नौकरी की आयु पार कर चुके लोगों की फर्जी मार्कशीट और अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाकर उपलब्ध कराया करते थे।अलग-अलग बोर्ड से संबंधित सर्टिफिकेट देते थे।ग्राहक की इच्छा के अनुसार उसकी उम्र, प्राप्त अंको, प्रतिशत और ग्रेड मार्कशीट में लिख देते थे। फर्जी प्रमाण पत्र और मार्कशीट आदि बनवाने वाले इसका प्रयोग नौकरी पाने और किसी अन्य काम में करते थे।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मार्कशीट और दूसरे कागजात बनाने के 20-50 हजार रूपए चार्ज करते थे।

आरोपियों से यह सामान बरामद.

इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस नें चेकिंग के दौरान बुलंदशहर रोड चितौली मोड के पास से तीन आरोपियों कों गिरफ्तार किया है।आरोपियों नें अपना नाम अमित, गिरीश, मनोज बताया है। पुलिस नें आरोपियों के कब्जे से 75 फर्जी मार्कशीट/डिप्लोमा/टीसी व अन्य शैक्षिक दस्तावेज विभिन्न विद्यालयों की, एक लैपटॉप, 02 मोबाइल फोन और एक स्प्लेंडर मोटर साईकिल बरामद की गई है। आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story