×

Hapur News: बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल

Hapur News: पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से साढ़े 36 कुंतल चोरी किया हुआ. विद्युत तार और केबिल काटने के दो कटर, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त दो महिंद्रा पिकअप गाड़ी बरामद की हैं।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 13 Feb 2025 6:58 PM IST
Hapur News (Photo Social Media)
X

Hapur News (Photo Social Media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने बिजली के तार चोरी की सिलसिलेवार वारदात को अंजाम देने वाले आठ शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से साढ़े 36 कुंतल चोरी किया हुआ. विद्युत तार और केबिल काटने के दो कटर, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त दो महिंद्रा पिकअप गाड़ी बरामद की हैं। पुलिस नें सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

इस तरह आरोपी आये गिरफ्त में

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के थाना क्षेत्र में बिजली के तार चोरी की घटना सामने आई थीं। इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस को खुलासा करने के निर्देश दिए थें।इसके बाद बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थीं. तभी पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि दो महिंद्रा पिकअप में आठ -सात लोग बिजली का तार चोरी करके दिल्ली की तरफ बेचने के लिए जा रहें है। पुलिस नें इन्हे स्याना रोड से बागडपुर गांव को जाने वाले कट के पास से पकड़ लिया। पुलिस नें गाड़ियों की जाँच की तो उसमे बिजली के एल्यूमिनियम के तार के बंडल रखे थें। तार के सबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी कोई जवाब नही दे सके।


पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपियों नें अपना नाम सरजीत पुत्र कलवा, सुरेंद्र पुत्र मदन, सुभाष पुत्र जयपाल, रोहित पुत्र राजेंद्र, सुमित पुत्र चरन सिंह, रविंद्र पुत्र किशोर निवासी ग्राम गंगाचोली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा,करन पुत्र श्याम सिंह, जीशान पुत्र सलीम निवासी न्यू सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली,बताया है।पुलिस नें आरोपियों के पास से 36 कुंतल विधुत तार चोरी का, एक अवैध हथियार, केबिल काटने के दो कटर, घटना में प्रयुक्त दो महिंद्रा पिकअप गाड़ी बरामद की है।

एएसपी ने किया गैंग का खुलासा

इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना है कि, गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके द्वारा जनपद में हापुड़ एवं आसपास के जनपदों में में विधुत उपकरण, तार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।तथा इनके विरुद्ध जनपद हापुड़ व अमरोहा में चोरी, विधुत अधिनियम, गेंगस्टर व आर्म्स एक्ट सहित अपराधों के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है।सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।वही इन आरोपियों से माल खरीदने वाले कबाड़ी राहिल की तलाश के लिए टीम को भेजा गया है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story