×

Hapur News: चाइनीज मांझे के खिलाफ गढ़मुक्तेश्वर में अभियान,हर गली-चौराहे पर किया जा रहा ऐलान

Hapur News: हापुड़ में चाइनीज मांझे की बिक्री की रोकथाम को लेकर पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ा है।पुलिस गली-गली जाकर लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक कर रही है और दुकानदारों को चाइनीज मांझा ना बेचने की सख्त हिदायत दे रही है।

Network
Newstrack Network
Published on: 16 Jan 2025 6:23 PM IST
Hapur News (social media)
X

Hapur News (social media)

Hapur news :- यूपी के जनपद हापुड़ में चाइनीज मांझे की बिक्री की रोकथाम को लेकर पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ा है।पुलिस गली-गली जाकर लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक कर रही है और दुकानदारों को चाइनीज मांझा ना बेचने की सख्त हिदायत दे रही है। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली के थाना प्रभारी नें अंबेडकर चौराहा पर ऐलान करते हुए कहा कि चाइनीज मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि चाइनीज मांझा के इस्तेमाल, खरीद-फरोख्त या बिक्री पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नें ऐलान करते हुए कहा कि यह मांझा बेहद खतरनाक है और कई हादसों का कारण बन चुका है। यह ना केवल पक्षियों को घायल करता है, बल्कि इंसानों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो इसे ना खरीदें और ना ही इसका उपयोग करें। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस अभियान के तहत कई टीमों का गठन किया है।यह टीमें गली-गली जाकर छानबीन कर रही हैं और चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई करेंगी।

इस सबंध में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार नें बताया कि पुलिस बच्चों और उनके अभिभावकों को भी जागरूक कर रही है।पतंग उड़ाने के दौरान अगर चाइनीज मांझा इस्तेमाल होता पाया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर कहीं भी चाइनीज मांझा बिकता हुआ दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story