×

Hapur News: जान से मारने की धमकी देकर युवती के साथ छेड़छाड़, शिकायत के बाद आरोपी अरेस्ट

Hapur News: पीड़िता नें थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए बताया था कि मेरी करीब दों वर्ष पहले आरोपी जीवन सिंह से मोबाइल फोन द्वारा दोस्ती हुई थी।किन्तू अब से से करीब एक वर्ष पहले मेरी जीवन सिंह से किसी प्रकार की कोई भी बात नही हुई थीं।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 10 Jan 2025 7:32 PM IST
Hapur News
X

Hapur Police News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़छाड़ और धमकी का मामला सामने आया था ।पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस नें आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी कों गिरफ्तार कर जेल भेजकर कार्यवाही की हैं।

पीड़िता नें आरोपी के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

पीड़िता नें थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए बताया था कि मेरी करीब दों वर्ष पहले आरोपी जीवन सिंह से मोबाइल फोन द्वारा दोस्ती हुई थी।किन्तू अब से से करीब एक वर्ष पहले मेरी जीवन सिंह से किसी प्रकार की कोई भी बात नही हुई थीं। आरोपी जीवन सिंह काफी समय से मेरे दोनों भाइयों कों फोन पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा था।तथा मेरे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता है जब भी मैं गांव से बाहर आती जाती हूँ तो रास्ते में बार बार मेरा पीछा करता था। इस दौरान नौ जनवरी को मैं अपने घर से कुछ सामान खरीदने के लिए गढ़मुक्तेश्वर बाजार आ रही थी तो रास्ते में बदरखा पुल हाइवे के पास समय आरोपी जीवन सिंह नें मुझे पकडकर छेडखानी करने लगा। ज़ब मैने विरोध किया तो उसने मेरे साथ गाली गलौच कर मारपीट करके मेरे कपडे फाड़ दिये। मेरे चीखने चिल्लाने पर रास्ते में आ रहें लोंगो नें आरोपी सें छुड़ाया।जिसके बाद आरोपी लोंगो कों नजदीक आता देख वहाँ सें भाग गया था।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार नें बताया कि पीड़िता की तहरीर पर बीएनएस धारा 352,352(3),115(2),74,76,78 के तहत आरोपी जीवन सिंह पुत्र रत्न सिंह निवासी वानत थाना उधमपुर (जम्मू कश्मीर ) कों पुलिस नें स्याना चौपले के पास सें गिरफ्तार किया हैं। जिसके विरुद्ध कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story