TRENDING TAGS :
Hapur news : ब्लाइंड मर्डर का पुलिस नें किया खुलासा, हत्या आरोपी गिरफ्तार
Hapur news : दिल्ली- लखनऊ हाईवे -9 स्थित स्याना चौपला के पास एक फरवरी को गन्ने के खेत में गजरौला का एक युवक बेहोशी की हालत में मिला था।परिजनों नें युवक को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में ले गए थे, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया था।
hapur News: (Photo Social Media)
Hapur news : यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली- लखनऊ हाईवे -9 स्थित स्याना चौपला के पास एक फरवरी को गन्ने के खेत में गजरौला का एक युवक बेहोशी की हालत में मिला था।परिजनों नें युवक को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में ले गए थे, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह था पूरा घटनाक्रम
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि, गजरौला के आजाद नगर का रहने वाला एक युवक 31 जनवरी को दिल्ली जाने के लिए अपने घर से निकला था। दोपहर 11 बजे के बाद से उसका फोन रिसीव होना बंद हो गया था। आखिरी बार उसने अपनी लोकेशन गढ़ के होटल पर बताई थी। इसके बाद अगले दिन वह बेहोशी हालत में गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। परिजनों नें उसको अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसको मृत घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद परिजनों नें थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। जिसको लेकर पुलिस की टीम जाँच में जुट गईं थी।पुलिस घटनास्थल के आसपास होटलों आदि पर लगे सीसीटीवी की जांच करने के बाद युवक एक ई- रिक्शा में बैठा नजर आया। जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगाई गईं थी।इसके बाद पुलिस ने कड़ी जोडते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
इस सबध में थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार नें बताया कि हत्या आरोपी नें पूछताछ में बताया कि वह अमरोहा के थाना हसनपुर के मोहल्ला काला शहीद समर फिल्ड स्कूल के पास सूफियान वाली गली में रहने वाला शुएब खान ई-रिक्शा लेकर ब्रजघाट में मिल गया। उसने मृतक को झांसे में ले लिया तथा उसको ई- रिक्शा में बैठाकर गन्ने के खेत में ले गया, जहां उसके साथ कुकर्म किया। कुकर्म के दौरान युवक बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी उसको वहीं बेहोशी की हालत में छोड़कर उसका बैग, साढ़े सात हजार रुपये, मोबाइल को लेकर फरार हो गया। करीब 24 घंटे तक युवक बेहोशी की हालत में वहीं पड़ा रहा। पुलिस ने उसके पास से युवक का गायब सामान, नकदी एवं घटना में प्रयुक्त ई- रिक्शा को बरामद कर लिया है।