TRENDING TAGS :
Hapur News: पुलिस व गैंगस्टर के बीच मुठभेड़,अवैध हथियार, नकदी, सहित बाईक बरामद
Hapur News: हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने मध्य गंग नहर पटरी पर मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति की जेब से 87 हजार रुपये चुराए थे।
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने मध्य गंग नहर पटरी पर मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तीन दिन पूर्व रोडवेज बस में सवार होकर एक व्यक्ति की जेब से 87 हजार रुपये नकदी को चोरी कर लिया था। उसके बाद फिर से आरोपी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी के पास से 40 हजार की नकदी और बाइक, तमंचा बरामद किया है। आरोपी मेरठ के थाना सदर से गैंगस्टर में वांछित चल रहा था।
पुलिस की जुबानी, मुठभेड़ की कहानी
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली की एक युवक बाइक पर सवार होकर गढ़ नगर के मेरठ रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के निकट खड़ा हुआ है और जेब काटने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस बताए स्थान पर पहुंच कर जांच की तो एक युवक पुलिस को देखकर बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा करते हुए झड़ीना नहर पटरी पर उसको घेर लिया। अपने आप को घिरा देखकर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टरो द्वारा बदमाश का उपचार किया जा रहा है।
पुलिस पूछताछ में बदमाश ने खोला राज
पुलिस पूछताछ में बदमाश नें अपना नाम फैजान निवासी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ बताया है। बदमाश के खिलाफ जनपद मेरठ में अलग -अलग थानो में 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश मेरठ के थाना सदर से गैंगस्टर के मामले में वांछित भी चल रहा था ।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
एसपी अभिषेक वर्मा नें बताया कि, पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचे के अलावा 40 हजार की नकदी बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तीन दिन पूर्व उसने गढ़ नगर में एक रोडवेज बस में सवार होकर जा रहे यात्री की जेब से 87 हजार की नकदी उड़ाई थी। उनमे से 40 हजार रुपये बचे है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।