TRENDING TAGS :
Hapur News : हापुड़ में जेसीबी से खुदाई करते समय टूटी गैस पाइप लाइन, मच गई अफरा तफरी
Hapur News : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस रोड़ पर इंद्रप्रस्थ गैस कंपनी द्वारा पाइप लाइन डाली हुई है। इसी के बराबर में एक फैक्ट्री में कार्य चल रहा है। सुबह जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी।
Hapur News : जिले के हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस रोड़ के पास खुदाई के दौरान सीएनजी गैस पाइप लाइन टूट गई। इससे गैस रिसने लगी और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कंपनी को सूचित कर गैस की सप्लाई को रोका गया। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के बाद खुदाई कर रहा जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। खुदाई बिना मंजूरी, की जा रही थी। न तो इसकी खबर प्रशासन को थी और न ही कंपनी को कोई सूचना दी गई थी। हरकत में आई कंपनी ने दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पाइप लाइन की मरम्मत करवाकर सप्लाई चालू कराई।
समय रहते गैस लीकेज पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस रोड़ पर इंद्रप्रस्थ गैस कंपनी द्वारा पाइप लाइन डाली हुई है। इसी के बराबर में एक फैक्ट्री में कार्य चल रहा है। सुबह जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी। यह खुदाई कौन और किस मकसद से करवा रहा था, किसी को खबर नहीं हो सकी। खुदाई के दौरान जेसीबी से गैस पाइप लाइन तोड़ दी गई।गैस लीक होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा तफरी मच गईं। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना पिलखुवा कोतवाली पुलिस और कंपनी के अधिकारीयों कों दी गईं। सूचना पर पहुँचे इंद्रप्रस्थ गैस कंपनी (IGL) के कर्मचारियों नें गैस पाइप लाइन के लीकेज कों दुरस्त कराकर बंद करवाया।
क्या बोले अग्निशमन अधिकारी?
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनोज शर्मा नें बताया कि गैस पाइप लाइन से गैस लीकेज की सूचना प्राप्त हुई थीं। फायर स्टेशन द्वारा कर्मचारियों कों आग बुझाने की गाड़ी के साथ गैस लीकेज स्थान पर भेजा गया था। लेकिन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा समय से लीकेज कों बंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि गैस पाइप लाइन में पाइप से पहले जमीन में एक वार्निंग मैट भी होती है। वह ऐसे हादसों से बचने के लिए ही होती है। जेसीबी चालक जब खुदाई कर रहा था तो वार्निंग मैट दिखाई देने पर भी वह नहीं रुका। मैट के बाद भी खुदाई जारी रखी गई और कंपनी को बताया तक नहीं गया। इस कारण जमीन में बिछी पाइप लाइन टूट गई। स्पार्किंग से हो सकती थी आगजनी की घटना।चूंकि यह गैस पाइप लाइन सड़क के किनारे है। इसके आसपास हाईटेंशन तारें भी निकलती हैं और यहां से एक मिनट में सैकड़ों वाहन निकलते हैं। यदि कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंक देता या फिर तारों में स्पार्किंग हो जाती तो आगजनी की बड़ी घटना हो सकती थीं।